सभी जिलावासी हरियाणा की झांकी को अवश्य करें वोट-उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार

उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार ने बताया कि 26 जनवरी को दिल्ली कर्तव्य पथ पर आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में समृद्ध हरियाणा:विरासत और विकास की थीम पर प्रदर्शित हरियाणा की झांकी सबके आकर्षण का केंद्र रही। उन्होंने बताया कि हरियाणा की झांकी बेस्ट टैबल्यू प्रतियोगिता में अन्य राज्यों की झांकियों को कड़ी टक्कर दे रही है। इसलिए जिला का प्रत्येक नागरिक हरियाणा की झांकी को वोट करें।
उपायुक्त ने बताया कि झांकी को वोट करने के लिए सबसे पहले https://www.mygov.in/.../vote-your-favourite-tableau-and... पेज को गूगल पर सर्च करें और यह पेज खुलने के बाद ईमेल या मोबाईल नंबर के जरिए ओटीपी से साईन ईन करें। साईन ईन करने के बाद पेज पर अंत तक state tableau के विकल्प पर जाकर 03 नंबर पर हरियाणा की झांकी के लिए वोट करें, ताकि हरियाणा की झांकी प्रथम स्थान हासिल कर सके। इसके अलावा जिलावासी एसएमएस के माध्यम से वोट कर सकते हैं ऐसा करने के लिए अपने मोबाईल से MYGOVPOLL 357037,3 टाइप करें और इसे 7738299899 पर भेज दें। इसके साथ ही इस क्यूआर कोड को स्कैन कर भी वोट कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा की विरासत और विकास का जश्न मनाएं। अधिक से अधिक वोट करें और दूसरों को भी प्रोत्साहित करें।
उपायुक्त ने बताया कि झांकी को वोट करने के लिए सबसे पहले https://www.mygov.in/.../vote-your-favourite-tableau-and... पेज को गूगल पर सर्च करें और यह पेज खुलने के बाद ईमेल या मोबाईल नंबर के जरिए ओटीपी से साईन ईन करें। साईन ईन करने के बाद पेज पर अंत तक state tableau के विकल्प पर जाकर 03 नंबर पर हरियाणा की झांकी के लिए वोट करें, ताकि हरियाणा की झांकी प्रथम स्थान हासिल कर सके। इसके अलावा जिलावासी एसएमएस के माध्यम से वोट कर सकते हैं ऐसा करने के लिए अपने मोबाईल से MYGOVPOLL 357037,3 टाइप करें और इसे 7738299899 पर भेज दें। इसके साथ ही इस क्यूआर कोड को स्कैन कर भी वोट कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा की विरासत और विकास का जश्न मनाएं। अधिक से अधिक वोट करें और दूसरों को भी प्रोत्साहित करें।