शहर के डबल स्टोरी रोड़ पर सीवरेज ऑवरफ्लो की समस्या का तुरंत समाधान करें नगर निगम अधिकारी-उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार

उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार ने नगर निगम के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि शहर के डबल स्टोरी रोड़ पर सीवरेज ऑवरफ्लों की समस्या का तुरंत समाधान करें ताकि लोगों के घरों के आगे सीवरेज का पानी इकट्ठा न हो और उन्हें किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि सीवरेज ओवरफ्लो की समस्या का समाधान करने के लिए अगर इस पानी को किसी दूसरी सीवरेज लाईन में डालना पड़े तो तुरंत इसकी व्यवस्था करें।
उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार ने डबल स्टोरी रोड़ पर सीवरेज पानी की निकासी को लेकर आ रही समस्या का समाधान करने के लिए नगर निगम अधिकारियों के साथ संबंधित क्षेत्र का दौरा किया और वहां पर उत्पन्न समस्याओं के कारणों के बारे में जाना और उसे तुरंत दूर करने के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने नगर निगम के संयुक्त आयुक्त डॉ० नरेश कुमार के साथ सांरग रोड़, ओल्ड डीसी रोड़, गांव शाहपुर तुर्क, बाबा नगर के बारे में भी चर्चा करते हुए उन्हें निर्देश दिए कि शहर की सीवरेज पानी की निकासी की समस्याओं को लेकर एक बैठक लें और पता लगाएं कि कहां-कहां परेशानी है और उसके कारणों का पता लगाकर उसको दूर करने के लिए कार्य करें।
इस दौरान उन्होंने लोगों से भी बात की तो लोगों ने बताया कि रोहतक रोड़ फ्लाईओवर के नीचे अवैध मीट की दुकाने लगाई जाती है और ये दुकानदार वेस्टेज को सीवर में डाल देते हैं जिससे खाने के लिए यहां चूहों ने सीवेरज लाईन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया, जिसके कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है। लोगों द्वारा बताएं गए कारणों को लेकर उपायुक्त ने तुरंत अधिकारियों को निर्देश दिए कि डबल स्टेरी रोड़ पर फ्लोईओवर के नीचे स्थित अवैध मीट की दुकानों को तुरंत बंद करवाएं। इसके अलावा उन्होंने निर्देश दिए कि नगर निगम के अधिकारियों द्वारा सीवरेज समस्या के समाधान को लेकर जितनी भी फाईलें मुख्यालय भेजी गई है उनकी सूचना तुरंत उन्हें मुहैया करवाएं ताकि इनको लेकर मुख्यालय बात की जा सके और ये सभी कार्य जल्द शुरू हो और लोगों को हो रही परेशानी का जल्द समाधान हो सके। इस मौके पर नगर निगम के सभी अधिकारी मौजूद रहे।