देश की आन-बान-शान के प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज को फहराते हुए विधायक निखिल मदान ने दी 76वें गणतंत्र दिवस की बधाई

सोनीपत से विधायक निखिल मदान ने बतौर मुख्य अतिथि शहीद मदन लाल धींगड़ा स्टेडियम स्थित मिनि स्पोर्टस कॉपलेक्स में आयोजित उपमण्डल स्तरीय 76वें गणतंत्र दिवस समारोह में देश की आन-बान-शान के प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज को फहराते हुए जिलावासियों को बधाई दी। उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों व शहीदों को नमन करते हुए कहा कि देशभक्तों के लंबे संघर्ष, त्याग व शहादत की बदौलत हमें गणतांत्रिक भारत मिला है, जिसकी एकता एवं अखंडता बनाये रखते हुए सुरक्षा का दायित्व अब हमारा है।
तिरंगा फहराने से पहले विधायक निखिल मदान ने समता चौक पर पहुंचकर वीर-शहीदों को स्मरण करते हुए पुष्प चक्र अर्पित किया। उपमण्डल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में उपस्थित आम जनमानस व अधिकारियों तथा कर्मचारियों और विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि 1950 में आज ही के दिन हमने विश्व का सबसे बड़ा, विस्तृत एवं बेहतरीन संविधान अपनाया था। आज पूरा विश्व हमारी सफल, सशक्त एवं परिपक्व लोकतांत्रिक प्रणाली से प्रभावित है। आज का दिन इस पवित्र दस्तावेज के प्रति अपने विश्वास व प्रतिबद्धता को दोहराने का दिवस है, जिसने भारत को उदीयमान शक्ति बनाया है। हिंदुस्तान आज एक ऐसा देश है जो विज्ञान, तकनीक तथा इनोवेशन सरीखे क्षेत्रों में अग्रणी रूप से उभर रहा है और जिसकी आर्थिक सफलता विश्व के लिए उदाहरण का काम कर रही है।
विधायक ने कहा कि उन्होंने कहा कि इसी संविधान के कारण हम सभी को समान न्याय, स्वतंत्रता एवं समानता का अधिकार मिला। आज इस अवसर पर, मैं बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर सहित संविधान सभा के तमाम सदस्यों को नमन करता हूँ, जिनकी बदौलत ही भारत आज विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र व गणराज्य देश कहलाता है।
उन्होंने कहा कि आज हम संविधान में दिए गए जिन हकों का इस्तेमाल कर रहे हैं, वे डा. अंबेडकर जी की ही देन है। वोट देने का जो अधिकार आज देश में किसी अमीर को है, वही अधिकार एक गरीब व्यक्ति को भी है। हमारे संविधान में समाज के कमजोर वर्गों, पिछड़े लोगों और अनुसूचित जाति के लोगों के उत्थान के लिए जो व्यवस्थाएं की हैं वह भी बाबा साहेब की देन है। उन्होंने भारत के संविधान का मसौदा तैयार करते समय ऐसे भारत की कल्पना की थी, जहां सभी लोग खुश हों, सभी को इंसाफ मिले और सभी को बराबर के हक मिलें।
उन्होंने कहा कि ‘सुशासन से सेवा’ के संकल्प के साथ जनसेवा का दायित्व संभालने वाली वर्तमान सरकार ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के ‘सबका साथ-सबका विकास’ और ‘हरियाणा एक-हरियाणवी एक’ के मूलमंत्र पर चलते हुए समस्त हरियाणा और प्रत्येक हरियाणवी की तरक्की और उत्थान के लिए निरंतर कार्य किया है। आज हरियाणा की जनता व सरकार के बीच सीधा संपर्क है। हमने प्रशासन में मानव हस्तक्षेप को न्यूनतम करने के लिए आईटी का बड़े पैमाने पर सफल प्रयोग किया है। आज हर सरकारी योजना के पारदर्शी तरीके से लागू किए जाने से घर बैठे गरीब की बेटी की शादी का शगुन, बुजुर्ग, विधवा व दिव्यांगों की पेंशन, बीपीएल कार्ड, चिरायु कार्ड का लाभ, किसानों को उनकी फसल का भुगतान कम्प्यूटर की एक क्लिक से सीधे पात्र व्यक्ति के खाते में जाता है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने अनुसूचित जाति के अलावा 1.80 लाख रूपये तक वार्षिक आय वाले सभी वर्गों (सामान्य व पिछडे वर्ग) के परिवारों को उनकी लड़कियों की शादी हेतु 41 हजार रूपये शगुन राशि दी जा रही है। ‘डॉ. बीआर अम्बेडकर आवास नवीनीकरण योजना‘ के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले अनुसूचित जाति, विमुक्त जाति एवं टपरीवास जाति के लोगों को मकान मरम्मत के लिए 80 हजार रूपये दिए जा रहे है। पहले इस योजना का लाभ केवल अनुसूचित जाति और विमुक्त/टपरीवास जाति के गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों को दिया जाता था। अब प्रदेश में 1.80 लाख रूपये तक वार्षिक आय वाले सभी वर्गों के परिवारों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा। उन्होनें कहा कि सरकार ने कृषि, उद्योग, व्यापार, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि हर क्षेत्र में भी ई-गवर्नेंस के माध्यम से क्रांतिकारी बदलाव किए हैं। जिस प्रकार, परिवार पहचान पत्र के डेटा से विभिन्न योजनाओं का लाभ लोगों को घर बैठे मिल रहा है, उसी प्रकार, कृषि क्षेत्र में ’मेरी फसल-मेरा ब्यौरा’ पोर्टल बनाकर किसान कल्याण की अनेक योजनाओं को इससे जोडा गया है।
उन्होंने कहा कि उद्योग हमारी अर्थव्यवस्था का मूल आधार है। हमने हरियाणा के औद्योगिक विकास को गति देने के लिए ईज आफ डूइंग बिजनेस का एक इको-सिस्टम तैयार किया है। हमने प्रमाण पत्र, लाइसेंस और अनुमति देने में अड़चन पैदा करने वाले अनेक नियमों और प्रक्रियाओं को खत्म कर दिया है। आज हरियाणा में निवेशकों को ऑनलाइन सेवाएं प्रदान की जा रही हैं और उन्हें सभी स्वीकृतियां निर्धारित अवधि में देना सुनिश्चित किया गया है। आज हरियाणा देश-विदेश के निवेशकों की पहली पसंद बन गया है। सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि वे हिंसा एंव भेदभाव मुक्त वातावरण में विकास प्रक्रिया में बराबरी का योगदान देते हुये शान से रहे सकें तथ बच्चों की अच्छी देखभाल के साथ एक सुरक्षित वातावरण दे सकें।
इसके पहले विधायक निखिल मदान ने परेड का निरीक्षण किया। शुभ संदेश देेने के उपरांत उन्होंने जोशिली परेड की सलामी ली। समारोह के दौरान 12 स्कूलों के बच्चों ने पीटी तथा 07 स्कूलों के बच्चों ने देशभक्ति व हरियाणावी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस दौरान विधायक ने सभी सांस्कृतिक टीमों को ट्राफी व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में भाग लेने वाली परेड टुकडियों में प्रथम स्थान हरियाणा पुलिस के टुकड़ी का रहा जिसके कमांडर राहुल पीएसआई रहे, दूसरे स्थान पर गर्ल कॉलेज की एनसीसी की छात्राएं रही व तीसरे स्थान पर होली फॅमिली कॉन्वेंट स्कूल की टुकड़ी रही। इसी प्रकार झांकियों में प्रथम स्थान पर कृषि विभाग गोहाना दूसरे स्थान पर पीएम श्री राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल गढ़ी उजाले खान व तीसरे स्थान पर आईटीआई गोहाना की झांकी रही, जिन्हें मुख्यातिथि ने सम्मानित किया। इसके अलावा मुख्यातिथि ने उत्कृष्ठï कार्य करने वाले समाजसेवियों, अधिकारियों व कर्मचारियों को भी सम्मानित किया।
इस मौके पर नगर परिषद गोहाना की चेयरपर्सन रजनी विरमानी, एसडीएम अंजलि श्रोत्रिय, नायब तहसीलदार अभिमन्यु, उपाध्यक्ष बीजेपी सोनीपत इंद्रजीत वीरमानी, वरिष्ठ भाजपा नेता डॉक्टर ओम प्रकाश, अस्सिटेंट रजिस्ट्रार प्रशांत कौशिक, एसडीओ कृषि राजेंद्र प्रसाद मेहरा, महावीर गुप्ता, रमेश कश्यप, नर्सिंग, कृष्ण सैनी, विजय सहित अनेक विभागों के अधिकारी-कर्मचारी व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।