पंजाब नैशनल बैंक मंडल कार्यालय,पानीपत द्वारा होम लोन एक्सपो का आयोजन

पंजाब नैशनल बैंक, मंडल कार्यालय, पानीपत द्वारा सामुदायिक केंद्र, सेक्टर 15 सोनीपत में दिनांक 7 फरबरी व 8 फरवरी को होम लोन एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है । होम लोन एक्सपो के दूसरे दिन प्रधान कार्यालय से महाप्रबंधक महोदया श्रीमती कुमुद नेगी वार्ष्णेय जी द्वारा शिरकत की गई व उपस्थित सभी ग्राहकों व स्टाफ सदस्यों को संबोधित किया। मंडल प्रमुख ने उपस्थित सभी ग्राहकों को संबोधित करते हुए कहा कि पीएनबी बैंक सस्ते दरों पर गृह ऋण प्रदान कर रहा है।
आगे उन्होंने बताया कि बैंक ग्राहक के पास ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से खुद चल कर आता है और एक ही स्थान पर सब तरह की गृह ऋण उत्पादों की जानकारी देते हुए ग्राहक की आवश्यकता अनुसार उन्हें ऋण प्रदान करता है। इस दौरान अंचल कार्यालय से सुरेश शर्मा उपमहाप्रबंधक भी उपस्थित रहे और उन्होंने बताया कि पीएनबी बैंक हरियाणा राज्य में अग्रणी बैंक के रूप में कार्य कर रहा है व ग्राहकों को अपने उत्पादों के माध्यम से सुचारू सेवाएं प्रदान कर रहा है ।
विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित श्रीमती कुमुद नेगी वार्ष्णेय ने अपने उद्बोधन में बताया कि पूरे भारतवर्ष में पीएनबी बैंक द्वारा दो दिन के लिए इस होम लोन एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है । उन्होंने बताया कि पीएनबी बैंक का इतिहास करीब 140 वर्ष पुराना है व इकलौता ऐसा बैंक है जो अपने तीसरी शताब्दी में चल रहा है एवं भारतवर्ष के हर दूर दराज के क्षेत्र में अपने ग्राहकों को सेवाएं प्रदान कर रहा है ।पीएनबी बैंक करीब 20 करोड़ ग्राहकों के भरोसे का प्रतीक है । हमारे राष्ट्र का एक सपना है जो हमारे माननीय प्रधानमंत्री जी ने देखा है कि हर भारतवासी के पास अपना खुद के सपनों का घर हो । अफोर्डेबल हाउस से लेकर लक्ज़री हाउस तक के हर प्रकार के होम लोन आज पीएनबी बैंक प्रदान करवा रहा है ।दूसरा रिन्यूअल एनर्जी के क्षेत्र में हमारे प्रधानमंत्री जी चाहते है कि हमारा देश आत्मनिर्भर बने ।सूर्य घर योजना सरकार की एक उत्साही योजना है इस योजना का फायदा ग्राहकों के साथ साथ बैंक स्टाफ भी उठा सकता है। आप सभी इस आयोजन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें व अपना योगदान सुनिश्चित करें ।
बैंक द्वारा प्रदर्शनी में शामिल ग्राहकों को बैंक प्रदत्त विभिन्न होम लोन स्कीम व अन्य बैंकिंग उत्पादों के बारे में जानकारी प्रदान की जा रही है । होम लोन एक्सपो के अंतिम दिन विभिन्न रियल एस्टेट एजेंसी, कार डीलर व सोलर पैनल वेंडर द्वारा ग्राहकों के लिए प्रदर्शनी का आयोजन किया गया ।एक्सपो के दौरान ग्राहकों के होम लोन ऋण के साथ-साथ ग्राहकों के डिजिटल ऋण प्रस्ताव भी स्वीकृत किए गए ।
मंडल कार्यालय, पानीपत के मंडल के उप मंडल प्रमुख श्री जय पाल सैनी व अन्य शाखा प्रमुख भी उपस्थित रहे ।