एचएसआईआईडीसी कुंडली में पंजाब नेशनल बैंक द्वारा किया गया एमएसएमई आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन

पंजाब नेशनल बैंक द्वारा गुरूवार को एचएसआईआईडीसी कुण्डली में एमएसएमई आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ बतौर मुख्यातिथि कुण्डली औद्योगिक एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष गुप्ता ने किया। इस दौरान विशेष अतिथि के रूप में एमएसएमई के सहायक निदेशक प्रताप सिंह अहलूवालिया मौजूद रहे।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को एमएसएमई द्वारा स्वयंरोजगार स्थापित करने के चलाई जा रही ऋण योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इन योजनाओं का लाभ लेकर स्वयंरोजगार स्थापित कर आत्मनिर्भर बन सके और देश के विकास में अपना अहम योगदान प्रदान कर सके। कार्यक्रम में लगाए गए एक्सपो में 04 उद्यमियों ने भाग लिया।
इस दौरान पंजाब नेशनल बैंक ने अपनी स्टॉल लगाई जहां पर लोगों को विभिन्न ऋण योजनाओं के बारे में जागरूक किया गया। एक्सपो में पंजाब नेशनल बैंक की सभी 51 शाखाओं ने भाग लिया। इस दौरान 95 ग्राहकों ने दौरा किया और 40 लीड से 172 करोड़ रूपये की राशि प्राप्त हुई।
इस मौके पर पद्म श्री पुरस्कार विजेता कवल सिंह चौहान, नरेश कुमार उप्पल, इकबाल कौर, जयपाल सैनी सहित केआईए एसोसिएशन के विभिन्न सदस्य भी मौजूद रहे।