महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर वीर शहीदों एवं बलिदानियों को मौन रखकर अर्पित की श्रद्धांजलि

  1. Home
  2. HARYANA
  3. SONIPAT

महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर वीर शहीदों एवं बलिदानियों को मौन रखकर अर्पित की श्रद्धांजलि

sonipat


उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार के निर्देशन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 77वीं पुण्यतिथि एवं हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में लघु सचिवालय सभागार में जनप्रतिनिधियों सहित अधिकारियों-कर्मचारियों ने एसडीएम अमित कुमार की अध्यक्षता में दो मिनट का मौन रखकर देश के ज्ञात-अज्ञात वीर शहीदों एवं बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नमन किया।

sonipat
एसडीएम अमित कुमार ने इस मौके पर जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों व कर्मचारियों से महात्मा गांधी के बताए सत्य, अहिंसा के मार्ग पर चलने का आह्वïान किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने पूरी दुनिया को सत्य और अहिंसा की सीख दी, उनके बताए आदर्श मार्ग पर चलते हुए देश की सेवा करना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि है। उन्होंने कहा कि वीर बलिदानियों के जीवन से सीख लेकर सभी देश के विकास में सहयोगी बने ताकि हमारा देश हमारी वीर बलिदानियों के सपना का भारत बन सके। 
इस मौके पर डीडीपीओ जितेन्द्र कुमार, डीआईपीआरओ राकेश गौतम, पंचायती विभाग से एक्सईएन कुलबीर फौगाट सहित लघु सचिवालय के सभी अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National