सोनीपत : प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडौली व सिंगर रॉकी मित्तल की गिरफ्तारी की मांग को लेकर किया रोष प्रदर्शन

  1. Home
  2. HARYANA
  3. SONIPAT

सोनीपत : प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडौली व सिंगर रॉकी मित्तल की गिरफ्तारी की मांग को लेकर किया रोष प्रदर्शन

sonipat


हिमाचल प्रदेश के सोलन में हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडौली और सिंगर रॉकी मित्तल की गिरफ्तारी की मांग को लेकर दिल्ली से आई महिलाओं और पीड़िता की साथियों ने सोनीपत में जोरदार रोष प्रदर्शन किया।


प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि पुलिस इस मामले की निष्पक्ष कार्रवाई नहीं कर रही है और आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं। महिलाओं ने मार्च निकालकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि "बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ" अभियान के नाम पर जनता को गुमराह किया जा रहा है।


प्रदर्शन के दौरान महिलाओं ने कहा कि मोहनलाल बडौली बुजुर्ग होने की आड़ में बचने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वह एक दरिंदा हैं। महिलाओं ने रॉकी मित्तल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि हम पैसों के लालच में चुप बैठने वाली नहीं हैं।


महिलाओं का कहना है कि जल्द ही अन्य पीड़िताओं को भी सामने लाया जाएगा ताकि आरोपियों को सख्त सजा मिल सके। इस मामले को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है और विपक्ष ने भी सरकार पर दोषियों को बचाने का आरोप लगाया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National