राजस्व से जुडी समस्याओ का तुरूंत करे समाधान-उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार

उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को लघु सचिवालय में जिला स्तरीय राजस्व अधिकारियों की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री नायब सैनी स्वयं प्रत्येक कार्य दिवस पर जिला व उपमण्डल स्तर पर आयोजित किए जा रहे समाधन शिविरों में आने वाली राजस्व से संबंधित शिकायतों की समीक्षा करते है इसलिए
समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों का प्राथमिकता के साथ समाधान करवाना सुनिश्चित करें
उपायुक्त ने निर्देश दिए कि सीएम विडों पोर्टल पर राजस्व से जुडी हुई लंबित पुरानी शिकायतों का तुरंत समाधान करवाना सुनिश्चित करें। इसके अलावा अपने से संबंधित शिकायतों का सही जवाब बनाकर अपनी एटीआर पोर्टल पर अपलोड करें।
इसके साथ ही उपायुक्त ने बैठक में पैमाइस , इन्तकाल, डोमिसाइल व जाति प्रमाण-पत्र से संबंधित कार्यो को जल्द-जल्द से निपटाने के लिए राजस्व से जुडे सभी अधिकारियों को आदेश दिए।
पंचायत व राजस्व विभाग मिल कर कार्य को समय-सीमा में खत्म करे।
उपायुक्त ने बताया कि गॉवों में प्लोटों के आवंटन के लिए पंचायत विभाग व राजस्व विभाग मिल कर तय समय-सीमा में पैमाइस, इन्तकाल, गिराधावरी के कार्य करें व प्लोटो के आवंटन तय समय-सीमा में करवाएं।
इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त अंकिता चौधरी,एसडीएम गोहाना अंजलि श्रोत्रिय, एसडीएम खरखौदा डॉ० निर्मल नागर, एसडीएम गन्नौर मनीष फौगाट, डीडीपीओ जितेन्द्र कुमार सहित सभी तहसीलदार, नायब तहसीलदार व बीडीपीओ मौजूद रहे।