स्थानीय निकाय चुनाव को निष्पक्ष ढंग से संपन्न करवाना प्रत्येक अधिकारी व कर्मचारी की जिम्मेदारी- डीसी डा. मनोज कुमार

  1. Home
  2. HARYANA
  3. SONIPAT

स्थानीय निकाय चुनाव को निष्पक्ष ढंग से संपन्न करवाना प्रत्येक अधिकारी व कर्मचारी की जिम्मेदारी- डीसी डा. मनोज कुमार

sonipat


 जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डा. मनोज कुमार ने कहा कि स्थानीय निकाय चुनावों के तहत सोनीपत में मैयर उप चुनाव व खरखौदा नगर पालिका के लिए चुनाव करवाए जा रहे हैं। इन चुनावों को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित करवाना हम सभी की जिम्मेदारी है। चुनावों में किसी तरह की गड़बड़ी न हो इसके लिए जिन भी अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है वह गंभीरता से अपनी जिम्मेदारी को पूरा करें।

sonipat
उपायुक्त ने कहा कि चुनावों के दौरान ईवीएम मशीनों की व्यवस्था पूरी हों। मशीनों का रेंडमाईजेशन का काम समय से पूरा करें। इसके साथ ही पोलिंग स्टाफ को लेकर समय से आदेश जारी करें और उनके प्रशिक्षण के लिए डीक्रस्ट यूनिवर्सिटी मुरथल में सभी व्यवस्थाएं करें। उन्होंने बताया कि नगर निगम चुनाव के लिए 268 बूथ बनाए गए हैं। ऐसे में सभी बूथों पर व्यवस्थाओं का जायजा लें। वहीं खरखौदा नगर पालिका के लिए 23 बूथ बनाए गए हैं। सोनीपत मेयर के लिए मतगणना केंद्र बीट्स मोहाना को बनाया गया है और खरखौदा नगर पालिका के लिए कन्या कालेज में मतगणना केंद्र रहेगा।


उपायुक्त ने निर्देश दिए कि चुनाव में जिला निर्वाचन कार्यालय से कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाए। इसके साथ ही पुलिस की ड्यूटी के लिए समय से सभी प्रक्रियाएं पूरी करें। उन्होंने कहा कि हमें चुनाव के दौरान सभी प्रक्रियाओं को पूरा करना है। इसके साथ ही सभी मतदान केंद्रों व मतगणना केंद्रों का दौरा करके वहां सुरक्षा व्यवस्था, फायर ब्रिगेड, पार्किंग की व्यवस्थाओं का जायजा भी लें।
उपायुक्त ने कहा कि नामांकन के दौरान और इसके बाद चुनाव व मतगणना तक सभी प्रकियाओं की विडियोग्राफी करवाएं और चुनाव के दौरान कोई भी कमी न रखें।


मीटिंग में सीईओ जिला परिषद अनमोल, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त डा. नरेश, सीईओ एचएसवीपी सिद्धार्थ, निर्वाचन तहसीलदार दिनेश सहित चुनाव से जुड़े सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National