सोनीपत: ऑडिटोरियम और लाइब्रेरी बनवाने के लिए पास हुआ 25 करोड़ का बिल

  1. Home
  2. HARYANA
  3. SONIPAT

सोनीपत: ऑडिटोरियम और लाइब्रेरी बनवाने के लिए पास हुआ 25 करोड़ का बिल

SONIPAT WELFARE

K9 MEDIA


हरियाणा के सोनीपत जिले में गुरूवार को नगर निगम में वित्त एवं अनुबंध कमेटी की मीटिंग हुई| मीटिंग की अध्यक्षता सोनीपत के मेयर नितिन मदान ने की| मीटिंग में सोनीपत जिले में होने वाले विकास कार्यों को मंजूरी दी गयी जिसका बजट 35 करोड़ तय हुआ| विकास कार्यों को करने के प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए| सोनीपत में नगर निगम की और से हैबिटैट क्लब के पास 25 करोड़ रुपए की लगात से अत्याधुनिक ऑडिटोरियम एवं लाइब्रेरी का निर्माण किया जाएगा| इससे शहर वासियों को बेहतर सुविधा मिलेगी और विद्यार्थियों को भी राहत मिलेगी| मीटिंग में यह निर्णय लिया कि निहाल स्कूल रोहतक रोड़ से ककरोई रोड़ तक मिनी बाई पास का निर्माण किया जाएगा| इस मिनी बाई पास के लिए 4 करोड़ रुपए खर्च होंगे| 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National