राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद गुरूग्राम के तत्वाधान में गांव असदपुर नांदनौर स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल में किया गया स्टीम मेले का आयोजन

राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद गुरूग्राम के तत्वाधान में गांव असदपुर नांदनौर स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल में स्टीम मेले का आयोजन किया गया, जिसमें सीआरसी प्रभारी अजीत बाला ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने कहा कि स्टीम साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और मैथ्स से मिलकर बना है, जिसका उद्देश्य साईस के प्रति छात्रों की रूचि को बढ़ाना है।
मेले में छात्रों को बताया कि हम किस प्रकार दैनिक प्रयोग में होने वाली वस्तुओं को विज्ञान की मदद से अन्य गतिविधियों में प्रयोग कर सकते हैं। इस दौरान मेले में उपस्थित बच्चों को प्रोत्साहन करने के लिए सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। इस मौके पर स्कूल के स्टाफ से ज्योति, मधुबाला, अंजु, विक्की, सोनिया, रूबिना, सरिता, रसमीला देवी, सुदेश, सुशीला, संजय कुमार, अशोक, रामकरण, संदीप, रविन्द्र, सुरेश, मंजू सहित सभी अध्यापकगण व छात्र मौजूद रहे।