राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद गुरूग्राम के तत्वाधान में गांव असदपुर नांदनौर स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल में किया गया स्टीम मेले का आयोजन

  1. Home
  2. HARYANA
  3. SONIPAT

राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद गुरूग्राम के तत्वाधान में गांव असदपुर नांदनौर स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल में किया गया स्टीम मेले का आयोजन

sonipat


राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद गुरूग्राम के तत्वाधान में गांव असदपुर नांदनौर स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल में स्टीम मेले का आयोजन किया गया, जिसमें सीआरसी प्रभारी अजीत बाला ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने कहा कि स्टीम साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और मैथ्स से मिलकर बना है, जिसका उद्देश्य साईस के प्रति छात्रों की रूचि को बढ़ाना है।

sonipat
मेले में छात्रों को बताया कि हम किस प्रकार दैनिक प्रयोग में होने वाली वस्तुओं को विज्ञान की मदद से अन्य गतिविधियों में प्रयोग कर सकते हैं। इस दौरान मेले में उपस्थित बच्चों को प्रोत्साहन करने के लिए सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। इस मौके पर स्कूल के स्टाफ से ज्योति, मधुबाला, अंजु, विक्की, सोनिया, रूबिना, सरिता, रसमीला देवी, सुदेश, सुशीला, संजय कुमार, अशोक, रामकरण, संदीप, रविन्द्र, सुरेश, मंजू सहित सभी अध्यापकगण व छात्र मौजूद रहे। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National