अवैध खनन करने वालो के खिलाफ की जाएगी सख्त कारवाई- उपायुक्त डा0 मनोज कुमार

  1. Home
  2. HARYANA
  3. SONIPAT

अवैध खनन करने वालो के खिलाफ की जाएगी सख्त कारवाई- उपायुक्त डा0 मनोज कुमार

sonipat


उपायुक्त डा0 मनोज कुमार ने बताया कि खनन विभाग की टीम ने बुधवार को गांव पबनेरा, बेगा, चन्दौली व आस-पास के गॉवो के साथ लगती यमुना नदी के अवैध खनन के संबध में निरिक्षण किया गया 
उपायुक्त महोदय ने बताया कि अवैध खनन करना एक कानूनी जुर्म है। जिसमें पकड़े जाने पर भारी भरकम जुर्माना व सजा का भी प्रावधान है।

sonipat
निरिक्षण के दौरान जिला खनन अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि माह जनवरी में 12 वाहनों को अवैध खनन के संबध में पकड़ा गया है। जिनमें से 8 वाहनोें को कुल 25,79,300/- रूप्ये जुर्माना राशि वसूलने उपरान्त ही छोड़ा गया है। 4 व्यक्तियों/वाहन मालिकों/फर्म पर मुकदमें भी दर्ज करवाए गए। भविष्य में भी अवैध खनन से जुडे लोगों पर इसी प्रकार से प्रहार जारी रहेगा। निरिक्षण के दौरान पबनेरा गांव के सरपंच प्रतिनिधि सूरजभान व अन्य ग्रामीण मौजुद रहें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National