नगर निगम, सोनीपत के महापौर पद के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया मंगलवार से होगी शुरू

नगर निगम, सोनीपत के महापौर पद के चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग, हरियाणा द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है। इस संबंध में निर्वाचन कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है।
सीईओ ज़िला परिषद एवं रिटर्निंग अधिकारी अनमोल ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया 11 फरवरी 2025 से 17 फरवरी 2025 तक चलेगी (12 एवं 16 फरवरी को अवकाश रहेगा)। नामांकन पत्रों की जांच 18 फरवरी को होगी, जबकि नाम वापसी की अंतिम तिथि 19 फरवरी 2025 निर्धारित की गई है।
चुनाव चिन्ह आवंटन की प्रक्रिया 19 फरवरी को पूरी की जाएगी और मतदान केंद्रों की सूची भी इसी दिन प्रकाशित की जाएगी। मतदान 02 मार्च 2025 (रविवार) को सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। आवश्यकता पड़ने पर पुनर्मतदान 04 मार्च 2025 को संपन्न कराया जाएगा।
डाले गए मतों की गणना 12 मार्च 2025 को सुबह 8 बजे से आरंभ होगी और मतगणना पूर्ण होते ही चुनाव परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।
रिटर्निंग अधिकारी ने मतदाताओं से अपील की है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सफल बनाएं।