हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के मानद महासचिव डॉ सुषमा गुप्ता ने बाल महोत्सव प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित

  1. Home
  2. HARYANA
  3. SONIPAT

हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के मानद महासचिव डॉ सुषमा गुप्ता ने बाल महोत्सव प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित

sonipat


उपायुक्त डॉ० मनेाज कुमार के मार्गदर्शन में जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा दीन बंधू छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मुरथल स्थित सभागार में बाल महोत्सव प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित करने के लिए पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में बतौर मुख्यातिथि के रूप में हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के मानद महासचिव डॉ सुषमा गुप्ता रही। इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में समाज सेवी व पूर्व निदेशक स्कूल कमल कांता एवं परिषद के मुख्यालय से बाल कल्याण अधिकारी सरोज मलिक रही।

haryana
डॉ० सुषमा गुप्ता ने जिला स्तरीय बाल प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि बाल महोत्सव बाल प्रतिभाओ को निखारने का मंच है। उन्होंने कहा कि सभी बच्चों को इन प्रतियोगिताओं में बढ़चढक़र भाग लेना चाहिए क्योंकि ये प्रतियोगिताएं बच्चों को जीवन में आगे बढऩे के लिए प्रेरित करती है। उन्होंने कहा कि सभी बच्चे पूरी ईमानदारी के साथ पढ़ाई करें क्योंकि जो बच्चा ईमानदारी के साथ शिक्षा ग्रहण करता है उसे अपना लक्ष्य अवश्य मिलता है। मेहनती बच्चे ही हमारे प्रदेश के भविष्य के आने वाले आईएएस, आईपीएस व नेता व उच्च कोटि के कलाकार बनेंगे।

haryana
जिला बाल कल्याण अधिकारी आरती ने बताया कि आज इस समारोह में 15 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक जिला स्तर पर आयोजित बाल प्रतियोगिता की विभिन्न स्पर्धाओं के लगभग 600 विजेता बच्चों को सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि जिला बाल कल्याण परिषद का हमेशा प्रयास रहता है कि बच्चों की योग्यता का उजागर किया जा सके ताकि वे जीवन में आगे बढ़ सके और सफल नागरिक बनकर देश की सेवा कर सके। 
इस मौके पर समाज सेवी व पूर्व निदेशक स्कूल कमल कांता, परिषद मुख्यालय से चाइल्ड वेलफेयर ऑफिसर सरोज मलिक, दीपक कुमार मंथन, कार्यक्रम अधिकारी संदीप, सहायक कार्यक्रम अधिकारी धर्मपाल, सुपरवाइजर लोकेश व समस्त स्टाफ मौजूद रहा। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National