गणतंत्र दिवस समारोह की फुल ड्रेस रिहर्सल में उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार ने पुलिस लाइन में फहराया तिरंगा

  1. Home
  2. HARYANA
  3. SONIPAT

गणतंत्र दिवस समारोह की फुल ड्रेस रिहर्सल में उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार ने पुलिस लाइन में फहराया तिरंगा

sonipat


 जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की फुल ड्रेस रिहर्सल में उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार ने पुलिस लाइन में बतौर मुख्यातिथि तिरंगा फहराते हुए राष्ट्रिय पर्व की अग्रिम बधाई दी। उन्होंने कहा कि हर देशवासी को राष्ट्रिय पर्व में देशभक्ति के जज्बे के साथ हिस्सा लेते हुए अपने वीर स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों को स्मरण करना चाहिए। उन्होंने कहा जो बच्चा इस कार्यक्रम में भाग ले रहा है वो पूरे आत्मविश्वास के साथ बेहतरीन प्रस्तुतियां दें। मैं खुद को गर्वानित महसूस कर रहा हूं कि मुझे फुल ड्रेस रिहर्सल कार्यक्रम में परेड निरीक्षण करने और मुख्यातिथि बनने का मौका मिला है। 

sonipat
उन्होंने कहा कि कुछ वर्ष पहले आप लोगों की तरह मैं भी परेड के उस तरफ रहता था और जो परेड में शामिल होने का मौका या सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भागीदारी का जो अपना आकर्षण है मैं समझता हूं कि आप उसको लंबे समय तक आपकी यादों में संजोए रहेंगे। यह आपको इस देश से जुड़ाव के लिए और ज्यादा प्रेरित करेगा। उन्होंने कहा कि संविधान बनने के 75 वर्ष पूरे होने पर जिला में सभी शिक्षण संस्थानों में कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। इस दौरान आप सभी ने अपने विद्यालयों व कॉलेजों में संविधान की प्रस्तावना को जरूर पड़ा होगा। उन्होंने कहा कि अगर हम संविधान पढऩे की बजाय उसकी प्रस्तावना को ही अपने जीवन में अपनाएं तो वह गागर में सागर भरने के समान है।

sonipat
उन्होंने कहा कि संविधान देश के हर नागरिक को बिना भेदभाव के एक साथ रहने की आजादी प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि हमारे वीर स्वतंत्रता सेनानियों ने देश को आगे ले जाने केे लिए जो अखंड भारत का सपना देखा था उसे पूरा करने के लिए संविधान निर्मात्री सभा ने संविधान के विभिन्न पहलुओं में उन सूत्रों को इस तरीके से पिरोया कि भारतवर्ष सदा सदा के लिए अनंत काल तक इसी एकता के साथ आगे बढ़ता रहे। मैं संविधान निर्माण करने वाले सभी सदस्यों को नमन करता हूं और उन्हें विश्वास दिलाता हूं कि देश सुरक्षित हाथों में और हम उनके सपने उनका पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। 

sonipat
        राष्ट्रिय  ध्वज फहराने के उपरांत उपायुक्त ने परेड का निरीक्षण किया, जिसके पश्चात परेड कमांडर एसीपी राजपाल के नेतृत्व में पुलिस के महिला-पुरुष तथा होमगार्ड के जवानों ने विद्यार्थियों के साथ मार्च पास्ट किया। सबसे आगे हरियाणा पुलिस महिलाओं की टुकड़ी, उसके पश्चात हरियाणा पुलिस पुरूषों की टुकड़ी, होमगार्ड, एनसीसी की यूनिट, हिंदुस्तान गल्र्स गाइड व स्काऊट की टुकडिय़ां, रैडक्रॉस की टुकड़ी कदम से कदम मिलाती नजर आई। क्रिरोडीमल स्कूल के बैंड की मधुर व जोशिली धुनों पर सबने परेड करते हुए बुलंद भारत की तस्वीर उकेरी। 
        परेड के उपरांत पीटी-शो का बेहतरीन प्रदर्शन किया गया, जिसमें विभिन्न स्कूलों के सैंकड़ों छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। इसके पश्चात देशभक्ति के संदेश के साथ सांस्कृतिक समृद्घि लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनोहारी प्रस्तुतियां दी गई। इसकी शुरुआत रामजस सीनियर सैकेण्डरी स्कूल ने अपनी बेहतरी प्रस्तुति के साथ की, इसके पश्चात राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल मॉडल टाउन, शिवा शिक्षा सदन, रेणु विद्या मंदिर, हिन्दू विद्यापीठ, ऋषिकुल विद्यापीठ तथा राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय मुरथल अड्डïा की टीमों ने देश के विभिन्न राज्यों की संस्कृति व देशभक्ति पर आधारित अपनी बेहतरीन व दमदार प्रस्तुतियां प्रस्तुत की। अंत में जानकीदास पब्लिक स्कूल के बच्चों ने राष्टïगान गाया।
इस दौरान डीसीपी मनवीर ङ्क्षसह व देवेन्द्र सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त अंकिता चौधरी, एसडीएम अमित कुमार, एसीपी अजीत व राहुल देव, जिला शिक्षा अधिकारी नवीन गुलिया, एईओ स्पोर्ट्स रामबीर सिंह, डा. सुभाष सिसोदिया आदि अधिकारी-कर्मचारी तथा शिक्षकगण मौजूद थे।                

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National