सभी सामाजिक सुरक्षा पेंशन धारकों को अपनी पेंशन का सत्यापन करवाना अति आवश्यक: डीसी डॉ मनोज कुमार

  1. Home
  2. HARYANA
  3. SONIPAT

सभी सामाजिक सुरक्षा पेंशन धारकों को अपनी पेंशन का सत्यापन करवाना अति आवश्यक: डीसी डॉ मनोज कुमार

sonipat


जिला उपायुक्त डॉ मनोज कुमार ने बताया कि माननीय पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय की सीडब्लूपी 9324-2018 के आदेशों की पालना में दिनांक 06.08.2024 को पारित किए आदेशों की निरंतरता में सोनीपत जिले के सामाजिक सुरक्षा पेंशन धारकों के पेंशन के दस्तावेजों की जांच की जा रही है। उपायुक्त डॉ मनोज कुमार मंगलवार सुबह हुई समीक्षा मीटिंग के बाद दिशा निर्देश दे रहे थे।


उपायुक्त डॉक्टर मनोज कुमार ने बताया कि पेंशन संबंधी सभी मामलों की जांच के लिए जिला उपयुक्त की अध्यक्षता में कमेटी का गठन भी किया है। इसके साथ ही गांव एवं एमसी में कमेटी द्वारा कैंप लगाकर पेंशन की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि सभी पेंशन धारक जिनकी पेंशन 2024 से पूर्व स्वीकृत हुई है वे सभी अपने अपने संबंधित गांव अथवा एमसी में जाकर विभाग द्वारा जारी किए गए रूट चार्ट अनुसार अपनी पेंशन के दस्तावेज कमेटी के सम्मुख सत्यापित करवाए। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति आय अधिक होने के कारण या जो व्यक्ति एक साथ दोहरी पेंशन का लाभ गलत प्राप्त कर रहे है वे समाज कल्याण विभाग कार्यालय में जाकर अपनी पेंशन बंद करवाए अन्यथा उन सभी की पेंशन बंद करके रिकवरी करने बारे आगामी कार्यवाही अमल में ला दी जाएगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National