उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार ने एनएचएआई अधिकारियों के साथ किया एनएच-44 को दौरा

उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार ने शुक्रवार को एनएचएआई के पीडी जगभूषण व अन्य अधिकारियों के साथ एनएच-44(जीटी रोड़) को दौरा करते हुए उन्होंने हाइवे पर चल रहे कार्यों को तेजी से पूरा करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान उपायुक्त ने ड्रेन नंबर-8 के पुल पर बनाई जा रही सर्विस लेन के कार्यों का जायजा लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस कार्य को तुरंत पूरा करें ताकि लोगों को जाम की स्थित से मुक्ति मिले और न ही कोई सडक़ दुर्घटना हो।
दौरे से पहले उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार ने कैंप कार्यालय में एचएचएआई, नगर निगम व जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर जिला से गुजरने वाले नेशनल हाइवे से संबंधित कार्यांे की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने भिगान टोल के कर्मचारियों के व्यवहार की निंदा करते हुए सख्त निर्देश दिए कि वे वहां से गुजरने वाले लोगों के साथ अच्छा व्यवहार करें। इसके अलावा टोल पर देखा गया है कि लंबी-लंबी लाईन लगी रहती है, जिससे लोगों को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ता है।
उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि भिगान टोल को जाम मुक्त बनाने के लिए सुबह और शाम अतिरिक्त कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाए, अन्यथा भविष्य में अगर टोल पर जाम की स्थित उत्पन्न हुई तो टोल का संचालन करने वाली कंपनी पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इसके अलावा टोल के 200 मीटर दोनों साईड आईपी कैमरे लगवाएं जाए ताकि जरूरत पडऩे पर कैमरों की मदद से स्थिति का जायजा लिया जा सके। इसके अलावा उन्होंने कहा कि कई बार शिकायत मिली है कि भिगान टोल पर जो सेंसर सिस्टम लगाया गया है वह पुराना हो गया है, जिससे वाहनों के फास्टटेग को स्केन करने में देरी होती है, जिससे जाम की स्थित उत्पन्न होती है इसलिए इस स्केनर सिस्टम का बदलकर अच्छा सिस्टम लगाना सुनिश्चित करें।
उपायुक्त ने कहा कि एनएच-44 पर सडक़ दुर्घटनाओं को रोकने के लिए बहालगढ़, मुरथल, सेक्टर-7, कुण्डली के आस-पास व अन्य जगहों पर सर्विस लेन पर बे्रकर बनाए जाए ताकि एचएच-44 पर चढ़ते समय पीछे से आ रहे वाहनों की स्पीड कम हो सके और सडक़ दुर्घटना न हो। इसके अलावा जीटी रोड़ पर कई जगह जंपर व गढ्ढïे हो गए है, जिन्हें तुरंत ठीक करवाना सुनिश्चित करें। गोहाना से सोनीपत तक बनाएं जा रहे नेशनल हाईवे को बनाने वाली कंपनी कार्य पर गहरी नाराजगी जताते हुए उपायुक्त ने कहा कि इस कार्य को तेजी से पूरा करवाएं अन्य संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान उन्होंने जाहरी, लाठ जोली में बन रहे फ्लाईओवर की स्थिति का जायजा लिया और कार्य को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि ढाबों के गंदे पानी को मुरथल में बनाए गए एसटीपी तक पहुंचाने के लिए जीटी रोड़ के नीचे से गुजरने वाली सीवरेज लाई के कार्य को तेजी से पूरा करवाएं ताकि ढाबों का गंदा पानी आसानी से एसटीपी तक पहुंच सके और सडक़ पर गंदा पानी इक्_ïा न हो। बैठक में उन्होंने ककरोई रोड़ को लेकर अधिकारियों के साथ बातचीत कर समाधान निकालते हुए निर्देश दिए कि जब तक इसका स्थाई समाधान नहीं होता तब तक इस रास्ते को ब्लॉकिंग टाईलों से अच्छी तरह पक्का करवाएं ताकि यहां से ककरोई जाने वाले लोग आसानी से गुजर सके। इसके अलावा उपायुक्त ने कहा कि नेशनल हाइवे के निर्माण कार्य के लिए मिट्टïी व अन्य सामग्री लाने के लिए प्रयोग किए जा रहे वाहनों के कारण कई गांवों की सडक़ें टूट गई है, जिसको लेकर कई बार लोगों की शिकायते आ रही है इसलिए इन सभी रास्तों की तुरंत मरम्मत करवाएं ताकि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
इस मौके पर एनएचएआई के पीडी जगभूषण, नगर निगम के एसई डॉ० विजय, जनस्वास्थ्य विभाग के एसई राजीव गुप्ता सहित संबंधित सभी अधिकारी व नेशनल हाईवे का निर्माण करने तथा टॉल का संचालन करने वाली कंपनियों के अधिकारी व अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।