उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार ने मतदाता दिवस की बधाई देते हुए सभी युवाओं को वोट बनवाने के लिए किया प्रोत्साहित

  1. Home
  2. HARYANA
  3. SONIPAT

उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार ने मतदाता दिवस की बधाई देते हुए सभी युवाओं को वोट बनवाने के लिए किया प्रोत्साहित

sonipat


15वें राष्ट्रिय  मतदाता दिवस की बधाई देते हुए उपायुक्त डॉ० मनेाज कुमार ने मतदाताओं को वोट बनवाने व चुनाव में वोट डालने के लिए विशेष रूप से प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है और लोकतंत्र नामक इस दीपक की रोशनी को कायम रखने के लिए सभी को इसमें अपने वोट की आहुति डालनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वोट ही हमारी सबसे बड़ी शक्ति है तो हमें अपने पसंद की सरकार व नेता का चुनने का अधिकार देती है। 

sonipat
15वे राष्ट्रिय  मतदाता दिवस के अवसर पर जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा जीवीएम गल्र्स कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारत विश्व का सबसे युवा जनसंख्या वाला देश है और अगर आप देश के विकास में सहयोगी बनेंगे तो मुझे पूरा विश्वास है कि भारत वर्ष 2047 में अवश्य सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा। इसके लिए हमारे लोकतंत्र का मजबूत होना बहुत जरूरी है इसलिए प्रत्येक युवा 18 साल की उमर पूरी होते है अपनी वोट बनवाएं। 
उपायुक्त ने कहा कि लोकतंत्र ने पूरे देश को एक सूत्र में पिरोने का काम किया है। भारत के लोकतंत्र ने दूसरे देशों को भी राह दिखाई है। दूसरे देश भी यह देखने के लिए भारत आते हैं कि हम किस प्रकार अपने चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण संपन्न करवाते हैं। उन्होंने कहा कि आज के समय में भी देखने में आता है कि पुरूषों की बजाय महिलाएं कम संख्या में अपनी वोट बनवाती है इसलिए इस कार्यक्रम को गल्र्स कॉलेज में आयोजित करवाने का एक ही उद्देश्य है कि बेटियों को वोट बनवाने के लिए प्रेरित किया जाए। 

sonipat
उन्होंने कहा कि मजबूत लोकतंत्र के लिए महिलाओं की हिस्सेदारी बेहद जरूरी, इसलिए सभी बेटियां 18 साल की आयु पूरी होते ही तुरंत अपना वोट बनवाएं। उन्होंने उपस्थित छात्राओं को आह्वïान किया कि मुझे बहुत खुशी होगी कि जब वोट बनवाने का यह आकड़ा उल्टा हो जाएगा कि हमारी महिलाएं पुरूषों की भांति ज्यादा वोट बनवा रही है इसलिए वे स्वयं भी वोट बनवाएं दूसरी महिलाओं को भी वोट बनवाने के लिए प्रेरित व जागरूक करें। उन्होंने कहा कि मतदान एक दिन की प्रक्रिया नहीं बल्कि बहुत दिनों की मेहनत होती है। इस बार हुए लोकसभा और विधानसभा में हमारे 12000 अधिकारी व कर्मचारियों ने कड़ी गर्मी में भी दिन-रात कार्य किया ताकि हम निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व पारदर्शी तरीके से चुनाव संपन्न करवा सके। इसलिए मैं उन सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को भी धन्यवाद करता हूं जिन्होंने मतदाताओं के साथ-साथ लोकतंत्र को मजबूत बनाने में कड़ी मेहनत की। 
इस दौरान उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं को चुनाव प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया। इसके बाद उन्होंने उपस्थितगणों को निष्पक्ष मतदान करने की शपथ भी दिलाई। कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं को मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार का शुभ संदेश पर बनाई गई विडियों दिखाई गई। कार्यक्रम में उपायुक्त ने कहा कि हमारे संविधान को बने हुए 75 साल पूरे हो गए है और संविधान ही है जिसने हमें वोट डालने, धर्म निरपेक्ष व बिना भेदभाव के आजादी से रहने का अधिकार दिलाया। इस दौरान उन्होंने बच्चों को संविधान की प्रस्तावना की शपथ भी दिलाई।  
कार्यक्रम में एसडीएम अमित कुमार ने कहा कि राष्ट्रिय  मतदाता दिवस के मौके पर हमें संकल्प लेना चाहिए। अन्य मतदाताओं को भी इसके लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। मत व मतदान के प्रति युवा मतदाताओं को विशेष रूप से जागरूक करना चाहिए। इसलिए सभी अपना वोट भी बनवाएं और चुनाव में उसका शत प्रतिशत प्रयोग भी करें।  
मतदाता दिवस के तहत करवाई प्रतियोगिताओं के विजेताओं को किया पुरस्कृत:
राष्ट्रिय  मतदाता दिवस समारोह में मत-मतदान-मतदाता दिवस को लेकर करवाई गई विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी उपायुक्त डा. मनोज कुमार ने पुरस्कृत किया। उन्होंने विजेताओं को 500 रुपये से लेकर चार हजार रुपये तक की राशि सहित प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मानित किया। इनमें जिला स्तरीय कॉलेज निबंध लेखन स्पर्धा में साक्षी को प्रथम, पार्थ दहिया को द्वितीय व अभिषेक व अंजलि को तृतीय तथा जिला स्तरीय स्कूल निबंध प्रतियोगिता में भावना को प्रथम, शिवम को द्वितीय व खुशी को तृतीय पुरस्कार मिला। कॉलेज लेवल भाषण प्रतियोगिता में अलंकरिता को प्रथम, प्राची को द्वितीय व विनित कुमार-कोमल को संयुक्त रूप से तृतीय पुरस्कार मिला। जिला स्तर पर स्कूल क्विज प्रतियोगिता में तेजस आंतिल को प्रथम, आलेख को द्वितीय व कुनाल को तृतीय तथा स्कूली भाषण प्रतियोगिता में रितिका को प्रथम, वंशिका को द्वितीय व आरजू-हिमाशी को संयुक्त रूप से तृतीय पुरस्कार से सुशोभित किया गया। 
खंड स्तर के विजेताओं को भी किया गया पुरस्कृत:
खंड स्तर पर करवाई गई पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता के तहत गन्नौर खंड में ऊषा प्रथम, मोहित द्वितीय व पूजा तृतीय, गोहाना खंड में मंदीप प्रथम, कनिका द्वितीय व रूपा तृतीय, खरखौदा खंड में साक्षी प्रथम, लक्ष्य द्वितीय मुण्डलाना खंड में सनीजा प्रथम, कीर्ति द्वितीय व स्नेहा तृतीय, राई खंड में जयशिका प्रथम, वंश द्वितीय व सानिया तृतीय तथा सोनीपत खंड में स्नेहा प्रथम, खुशबू द्वितीय तथा जानवी तृतीय स्थान पर रही। 
श्रेष्ठï बीएलओ को किया गया सम्मानित:
राष्ट्रिय मतदाता दिवस समारोह में उन बीएलओ को भी सम्मानित किया गया जिनका कार्य श्रेष्ठï रहा। श्रेष्ठï बीएलओ के रूप में गन्नौर की बीएलओ विरेन्द्र कुमार, राई की गीता देवी, खरखौदा की अनिल कुमारी, सोनीपत के सुरेन्द्र तथा गोहाना की रेनू और बरोदा के बीएलओ संदीप को सम्मानित किया गया। इसके अलावा भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय खानपुर से एसएओ संजीव कुमार दहिया, गोहाना शुगर मील से सीएओ जितेन्द्र शर्मा, बीएओ राई अमरजीत सिंह, डीआईपीआरओ राकेश गौतम, दैनिक जागरण के ब्यूरो चीफ नंदकिशोर भारद्वाज, अमर उजाला के ब्यूरो चीफ रविन्द्र कौशिक, मॉडल टाउन स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल से पीजीटी अमित कुमार तथा जीवीएम गल्र्स कॉलेज से अस्सिटेंट प्रोफेसर निहारिका को भी सम्मानित किया।
इस अवसर पर जीवीएम संस्थाओं के प्रधान डॉ० ओपी परूथी, जीवीएम की प्राचार्या डा. मंंजूला सपाह, निर्वाचन तहसीलदार दिनेश शर्मा, सहायक वेदपाल चौहान, जूनियर प्रोग्रामर संजय श्रीवास्तव, कानूगो कृष्ण हुड्डा , प्रशिक्षु कुलदीप सहित सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी व कालेज का स्टाफ मौजूद था। 

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National