Sonipat: टेक्सी कार लूट की घटना में आरोपी को किया गिरफतार

जिले की थाना सिविल लाइन सोनीपत ने कार को ड्राईवर समेत लूटने की घटना में संलिप्त दुसरे आरोपी को गिरफतार किया है। गिरफतार आरोपी सागर पुत्र जल सिंह निवासी चन्दनहेड़ी जिला बागपत UP का रहने वाला है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि गत 12 सितम्बर को ट्रैफिक पुलिस जिला सोनीपत गीता भवन चौक,शहर सोनीपत पर आने जाने वाले संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी इस दौरान एक टेक्सी गाड़ी को जैसे ही रुकवाया तो ड्राईवर ने बचाओ बचाओ चिल्लाया तो मौका पर मौजूद ट्रैफिक पुलिसकर्मीयों ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को काबू कर लिया है। एक आरोपी को काबू करके नाम व पता पूछा तो अपनी पहचान अजय पुत्र संजय निवासी बड़ोत जिला बागपत UP के रूप में दी। इस घटना का भारतीय दण्ड संहिता व शस्त्र अधिनियम की धाराओं के अन्तर्गत थाना सिविल लाइन सोनीपत में अभियोग दर्ज किया गया।
अब थाना सिविल लाइन सोनीपत की अनुसंधानकर्ता टीम में नियुक्त PSI रवि ने अपनी पुलिस टीम के साथ आरोपियों की खोजबीन करते हुए घटना में संलिप्त दुसरे आरोपी सागर पुत्र जल सिंह निवासी चन्दनहेड़ी जिला बागपत UP को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है। मामले की विवेचना जारी है।