गोहाना में एक फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से तीन बदमाशों ने 68,570 रुपये लूट लिए

फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से 68 हजार रुपये लूटे
गोहाना : राजेंद्र कुमार
गोहाना में एक फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से तीन बदमाशों ने 68,570 रुपये लूट लिए। वह गांवों में लोगों से कलेक्शन करके वापस बाईक पर लौट रहा था। गांव मोई हुड्डा के निकट तीन युवक बाईक पर आए और कर्मचारी से बैग छीन कर फरार हो गए। कर्मचारी की शिकायत पर सदर थाना गोहाना में मामला दर्ज किया गया।
उत्तरप्रदेश के बुलंदशहर का सीही क्षेत्र का हेमेंद्र गुडलक फाइंनेशियल इंकुसन प्राइवेट लिमिटेड की रोहतक ब्रांच में नौकरी करता है। वह गांवों में जाकर लोगों से कंपनी के रुपये की कलेक्शन करता है। उसने गोहाना में गांधी नगर में गीता 10540 रुपये लिए। उसके बाद वह देवी नगर गया और पूनम से 22730 रुपये लिए। हेमेंद्र के अनुसार वह शहर में कनेक्शन करने के बाद गांव माहरा से होते हुए गांव बलि ब्राह्मणन गया वहां छवि से 16800 रुपये लिए। इसी गांव से रितु से 10500 रुपये लिए और बैग में डाल लिए। वह गांव मोई हुड्डा की तरफ चल पड़ा। लगभग एक किलोमीटर चलने के बाद सफेद रंग की मोटरसाइकिल पर तीन युवक आए। युवकों ने अपनी मोटरसाइकिल उसकी मोटरसाइकिल के आगे अड़ा दी और बैग छीन कर गांव रभड़ा की तरफ भाग गए। बैग में 68570 रुपये थे। हेमेंद्र ने इस संबंध में सदर थाना गोहाना में शिकायत दी। पुलिस ने तीन अज्ञात युवकों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया।