सरकारी स्कूल खरखौदा में घुस कर तोड़फोड़

  1. Home
  2. HARYANA

सरकारी स्कूल खरखौदा में घुस कर तोड़फोड़

sw


सरकारी स्कूल खरखौदा में घुस कर तोड़फोड़ करने की घटना मे संलिप्त आरोपी को किया गिरफतार, न्यायालय में पेशकर भेजा जेल

             जिले के थाना खरखौदा की पुलिस ने सरकारी स्कूल खरखौदा में घुस कर तोड़फोड़ करने की घटना मे संलिप्त आरोपी को गिरफतार किया है। गिरफतार आरोपी सुनील पुत्र रामकुमार निवासी मण्डोरी जिला सोनीपत का रहने वाला है।

             इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि आज 15 जनवरी को ईश्वर पुत्र खेमचंद निवासी फतेहपुर ने थाना खरखौदा में शिकायत दी कि मैं सरकारी स्कूल खरखौदा में बतौर चोकीदार तैनात हूँ आज दिनांक 15 जनवरी को मैं स्कुल में डयुटी पर था मुझे स्कुल के IT LAB में शोर सुनाकर कमरे के पास गया तो मैने खिडकी से देखा एक नोजवान व्यक्ति कमरे में तोड फोड कर रहा था मैने आसपास के लोगों को बुलाकर दरवाजा खुलवाया और अन्दर देखा तो सारा सामान टुटा पडा था मैनें नामपता पुछा तो नोजवान ने अपनी पहचान सुनिल पुत्र रामकुवार गाँव मंडोरी के तौर पर दी सुनिल उपरोक्त ने रात के समय स्कुल में घुसकर तोड फोड की है। इस घटना का भारतीय दण्ड संहिता की धाराओं के अन्तर्गत थाना खरखौदा में अभियोग दर्ज किया गया था।

              अनुसंधान टीम मे नियुक्त HC राजकुमार ने अपनी पुलिस टीम के साथ घटना मे संलिप्त आरोपी सुनील पुत्र रामकुमार निवासी मण्डोरी को गिरफ्तार किया है। गिरफतार आरोपी को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है।

Around The Web

Uttar Pradesh

National