कुरुक्षेत्र : एयरपोर्ट जाते समय यात्रियों से भरी बस ट्रक से टकराई, कई घायल

घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। वही बस के अन्य सभी यात्री सुरक्षित हैं। इनको बाद में अपने गंतव्य की तरफ भेज दिया गया है। हादसे की सूचना मिलते हो डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। घायल लोगों को एम्बुलेंस के मदद से इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया। फिलहाल पुलिस हादसे को लेकर छानबीन करेगी। साथ ही घायलों के बयान के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी।