फतेहाबाद : डेरा राधा स्वामी जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस में लगी आग; चालक ने लिया एक्शन

  1. Home
  2. HARYANA

फतेहाबाद : डेरा राधा स्वामी जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस में लगी आग; चालक ने लिया एक्शन

fatehabad


हरियाणा में फतेहाबाद के गांव बड़ोपल और धांगड़ के बीच रविवार सुबह 6 बजे श्रद्धालुओं से भरी एक निजी बस में आग लग गई। चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए समय रहते बस को सड़क किनारे रोका और सवारियों को नीचे उतार दिया। जिस कारण बड़ा हादसा होने से टल गया। सूचना पाकर बड़ोपल चौकी पुलिस टीम और दमकल विभाग फतेहाबाद के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। हालांकि बस पूरी तरह से जल गई। बस को चालक दादरी के गांव द्वारका निवासी अमित चला रहा था।
हिसार से एक प्राइवेट बस श्रद्धालुओं को लेकर सिरसा के सिकंदरपुर स्थित डेरा राधा स्वामी जा रही थी। उसमें करीब 61 सवारियां थी। बस फतेहाबाद के गांव बड़ोपल और धांगड़ के बीच होटल कमल कीकू के पास पहुंची तो अचानक बस के पिछले टायर में आग लगी गई।  
चालक ने शीशे से पीछे टायर में आग लगी देखी और तुरंत स को तुरंत रोक दिया और सभी सवारियों को नीचे उतरने के लिए कहा। तुरंत ही सवारियां भी नीचे उतर आई। सवारियों के नीचे उतरते ही अचानक बस आज का गोला बन गई।  फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई और आग बुझाने का काम शुरू किया गया। दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया।  समय रहते आग का पता चलने के कारण लोगों की जान बच गई। 
घटना के बाद एक बार श्रद्धालुओ में हड़कंप मच गया। दूसरी बस मंगवाकर श्रद्धालुओं को सिकंदरपुर डेरा के लिए रवाना कर दिया गया। बता दें कि राधा स्वामी डेरा सिकन्दरपुर में 30 नवम्बर और 1 दिसम्बर को दो दिवसीय सालाना भंडारा आयोजित हो रहा है। जिसमें हरियाणा पंजाब राजस्थान दिल्ली सहित आसपास के सभी राज्यों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National