हरियाणा के इस जिले में एसएचओ समेत 14 के खिलाफ केस दर्ज, जानिए मामला

हरियाणा के जींद से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां जमीन विवाद के चलते खोखरी गांव में एक एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल जबरन काट दी गई। जिसके बाद एसएचओ समेत 14 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, किसान संदीप ने 11 अप्रैल को एसपी से मिलकर पुलिस सुरक्षा की मांग की थी। उसने आशंका जताई थी कि आरोपी उसकी फसल काट सकते हैं। संदीप ने सदर थाना SHO सुनील कुमार पर आरोपियों से मिलीभगत के आरोप लगाए थे। उसने बताया कि कोर्ट ने 20 मार्च को फसल पर स्टे दिया था। 5 अप्रैल 2025 को पुलिस सहायता से फसल कटवाने का आदेश मिला था। इसके बावजूद 12 अप्रैल की रात आरोपी पक्ष के लोग कंबाइन लेकर खेत में घुसे और फसल काट ली।
संदीप ने बताया कि उसने एसएचओ को फोन किया, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। डीएसपी को फोन किया तो उन्होंने पीएम कार्यक्रम में ड्यूटी का हवाला दिया और फोर्स भेजने की बात कही, इसके बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची।
जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर कुलवंत सिंह ने बताया कि आरोपी मोहित, रोहित, अनूप, साहिल, पंकज, अजमेर, संजय, राजेश, सुनहरा, प्रदीप उर्फ बबली, दीपक, सुमित उर्फ काला निवासी बहबलपुर, कंबाइन चालक अंकुश शाहपुर और SHO सुनील कुमार को नामजद किया है। इनके अलावा 10-12 अन्य के खिलाफ BNS की धारा 303(2), 329(3), 3(5) के तहत केस दर्ज किया गया है।