झज्जर : बेरी-जहाजगढ़ मार्ग पर बच्चो से भरी बस को डंपर ने मारी टक्कर
झज्जर में बेरी-जहाजगढ़ मार्ग पर अनाज मंडी के पास माता भीमेश्वरी देवी इंटर नेशनल स्कूल की बस को डंपर ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बस में बैठे बच्चों को कोई चोट नहीं आई, लेकिन हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों व स्कूल स्टाफ में हड़कंप मच गया। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई।
सूचना मिलने के बाद डायल 112 की गाड़ी मौके पर पहुंची और जानकारी जुटाई। जानकारी के अनुसार कबूलपुर मार्ग पर स्थित माता भीमेश्वरी देवी इंटर नेशनल स्कूल की बस मलिकपुर गांव से बच्चों को लेकर स्कूल में आ रही थी। बस ने जहाजगढ़ से बच्चों को बिठाया और उसके बाद गांव वजीरपुर से बच्चों को लेकर जब चालक बस को अनाज मंडी की तरफ मोड़ने लगा तो पीछे से डंपर ने टक्कर मार दी।
टक्कर लगने पर बच्चों की चीख पुकार शुरू हो गई हालांकि किसी बच्चे को कोई चोट नहीं आई है। हादसे की सूचना मिलने के बाद स्कूल संचालक व स्टाफ सदस्य मौके पर पहुंचे।