सोनीपत के इस सेक्टर में बनेगा नया बस अड्डा, विधानसभा में मंत्री विज ने दी जानकारी

हरियाणा में विधानसभा की कार्यावाही लगातार चल रही है। सदन में शून्यकाल के दौरान परिवहन मंत्री को सवाल पूछा गया। मंत्री विज से सवाल किया गया कि सोनीपत के सेक्टर 7 में बस स्टैड कब बनाया जाएगा
इसके जवाब देते हुए मंत्री ने कहा कि सोनीपत के सेक्टर 7 में बस अड्डा निर्माण के लिए जो जमीन देखी गई थी, उस जमीन के बीच से एक सड़क निकलती है। बस अड्डे के लिए जो भूमि चिह्नित है वह सड़क के दोनों ओर है। इसके अलावा इस भूमि के ऊपर एक हाईटेंशन लाइन भी जा रही है, जिसको हटाना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि अब विभाग इसके लिए दूसरी भूमि देख रहा है, उपयुक्त भूमि मिलते ही बस अड्डा सरकार बनाएगी।