फरीदाबाद : कैंडिडेट का फोटो लेकर मतदान करने पहुंचा युवक, आचार संहिता का किया उल्लंघन

  1. Home
  2. HARYANA

फरीदाबाद : कैंडिडेट का फोटो लेकर मतदान करने पहुंचा युवक, आचार संहिता का किया उल्लंघन

faridabad


हरियाणा के फरीदाबाद जिले में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आज सुबह 7:00 बजे से वोटिंग जारी है। सुबह 9 बजे तक फरीदाबाद जिले में 8.82% वोटिंग हुई है। सबसे ज्यादा मतदान पृथला में 13.30% मतदान हुआ है।
लोग अपने-अपने पसंदीदा पार्टी और उम्मीदवार को वोट कास्ट करने के लिए पहुंच रहे हैं। लेकिन इसी दौरान फरीदाबाद के सेक्टर 17 मॉडर्न स्कूल में एक वोटर जिला प्रशासन और पुलिस के नाक के नीचे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करता हुआ साफ नजर आया। लेकिन किसी ने भी उसे ना तो जाते वक्त और ना ही वोट कास्ट कर आते वक्त रोकने की कोशिश की।
तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि वोटर जो कि वोट डालकर वापस आ रहा है और उसके हाथ में फरीदाबाद 89 से कांग्रेस के प्रत्याशी लखन सिंघला का पोस्टर भी है। लेकिन किसी ने भी उसे नहीं रोका और वह अपना वोट कास्ट कर बड़े ही आराम से निकल गया। इस तस्वीर को देखकर लोग जिला प्रशासन की लापरवाही बता रहे हैं।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National