नारनौल : दिवाली पर अपने घर जा रहे युवक की ट्रेन से गिरकर हुई मौत

हादसा निजामपुर व डाबला क्षेत्र के बीच में हुआ था। सूचना पाकर तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवाया। मृतक की शिनाख्त गांव गोमला निवासी 20 वर्षीय विजय के रूप में की गई। मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि विजय दिवाली के अवसर पर गांव बाछड़ी नीमका थाना अपनी मां के पास जा रहा था। बताया जा रहा है कि विजय कुंड में फायर फाइटर का कोर्स कर रहा था। दिवाली से पहले हादसा होने से परिवार में मातम छा गया है।