नारनौल : दिवाली पर अपने घर जा रहे युवक की ट्रेन से गिरकर हुई मौत

  1. Home
  2. HARYANA

नारनौल : दिवाली पर अपने घर जा रहे युवक की ट्रेन से गिरकर हुई मौत

narnaul


नारनौल क्षेत्र के निजामपुर-डाबला रेलवे स्टेशन के बीच मंगलवार रात चलती ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार सुबह शव का पोस्टमार्टम कर उसे परिजनों को सौंप दिया। जीआरपी चौकी के एसआई महेंद्र कुमार ने बताया कि मंगलवार रात करीब 8 बजे चलती ट्रेन से दरवाजे पर खडे़ एक युवक की गिरने से मौत हो जाने की सूचना मिली थी।
हादसा निजामपुर व डाबला क्षेत्र के बीच में हुआ था। सूचना पाकर तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवाया। मृतक की शिनाख्त गांव गोमला निवासी 20 वर्षीय विजय के रूप में की गई। मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि विजय दिवाली के अवसर पर गांव बाछड़ी नीमका थाना अपनी मां के पास जा रहा था। बताया जा रहा है कि विजय कुंड में फायर फाइटर का कोर्स कर रहा था। दिवाली से पहले हादसा होने से परिवार में मातम छा गया है।

 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National