अमेरिका डिपोर्ट के बाद हरियाणा सरकार का एक्शन; इन पर की कड़ी कार्रवाई

अमेरिका डिपोर्ट के बाद अब हरियाणा सरकार एक्शन में आ गई है जिसके चलते हरियाणा के करनाल में डंकी रूट से अमेरिका भेजने वाले 4 एजेंटों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. हाल ही में US से डिपोर्ट हुए करनाल के तीन लोगों ने केस दर्ज करवाया है जिसके बाद करनाल पुलिस ने अबइमिग्रेशन एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है. जानकारी के अनुसार, करनाल के मधुबन, राम नगर और असंध थाने में केस दर्ज किए गए हैं. डिपोर्ट हुए 104 भारतीय में 33 हरियाणा के और 7 करनाल जिले के हैं.
करनाल के DSP राजीव कुमार ने जानकारी दी कि पिछले एक साल में लगभग 144 केस दर्ज हुए हैं और 83 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. ये लोग लोगों को झांसा देकर या इलीगली विदेश भेजते हैं. साथ ही 37 के खिलाफ लुक आउट नोटिस भी जारी किया गया है.
डीएसपी ने बताया कि हाल ही में डिपोर्ट होकर हरियाणा के 33 लोग आए हैं, जिनमें से 7 करनाल जिले के हैं. अगर उनकी तरफ से किसी भी एजेंट के खिलाफ शिकायत आती है, तो मामले की जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे अपने बच्चों को केवल स्टडी वीजा या लीगल माध्यम से ही विदेश भेजें, क्योंकि इसमें पैसे और समय का नुकसान हो सकता है और जिंदगी का खतरा भी रहता है.
डीएसपी ने कहा कि अगर कोई भी डिपोर्ट व्यक्ति पुलिस को शिकायत देगा, तो पुलिस उस एजेंट के खिलाफ कार्रवाई करेगी.