अनिल विज का बड़ा ऐलान, सभी प्रकार के जनता दरबार किए बंद, अपनी सरकार के खिलाफ हुए विज

हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज का बड़ा बयान सामने आया है, विजने ऐलान किया है कि वे ग्रीवेंसिस कमेटी की मीटिंग में नहीं शामिल होंगे क्योंकि वहां पर किसी भी प्रकार के आदेशों की अनुपालना नहीं होती
विज ने कहा कि वे अंबाला के लोगों के लिए डल्लेवाल की तर्ज पर आमरण अनशन भी करना पड़ा तो करेंगे
साथ ही विज ने बड़ा ऐलान करते हुए अंबाला कैंट की जनता के लिए लगाने वाले जनता कैंप भी बंद कर दिए है.
जानकारी है कि अंबाला SHO के सस्पेंसन को लेकर सरकार में विज नाराज हो गए है.
जानकारी थी के विज ने सस्पेंसन का आदेश दिया था जिए गृह विभाग ने रिजेक्ट कर दिया
फिलहाल गृह विभाग सीएम सैनी के पास है