हरियाणा में 50 करोड़ के गबन में एक और बड़ी गिरफ्तारी, इस अधिकारी को किया अरेस्ट

  1. Home
  2. HARYANA

हरियाणा में 50 करोड़ के गबन में एक और बड़ी गिरफ्तारी, इस अधिकारी को किया अरेस्ट

50 करोड़ के गबन में एक और बड़ी गिरफ्तारी


ए.सी.बी. फरीदाबाद द्वारा दिनांक 24.01.2025 को कार्यालय खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी, हसनपुर जिला फरीदाबाद व फर्म मैसर्ज दीपक, मेनपावर सर्विस व अन्य नामालूम अधिकारी/कर्मचारी व अन्य प्राईवेट व्यक्तियों के विरूद्ध 50 करोड रूपये राशी के घपला मामले में रजिस्टर मुकदमा न. 5 दिनंाक 24.01.2025, धारा 43, 66 सी सुचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000, धारा 316 (2) 316 (5), 318 (2), 318 (4), 336 (3), 338, 61 भारतीय न्याय संहिता 2023 व धारा 7 व 13(2)13(1)(ए) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 के सम्बन्ध मेें आज दिनांक 29.1.2025 को एक अन्य आरोपी विजेन्द्र कुमार, सहायक खजाना अधिकारी, हथीन को भी गिरफतार किया गया। जिसको कल माननीय न्यायालय में पेश करके उसके पुलिस रिमांड लेने बारे अनुरोध किया जाएगा।

       इसी मामले में ए.सी.बी. की फरीदाबाद टीम द्वारा आरोपी राकेश कुमार, लिपिक कार्यालय बी.डी.पी.ओ., हसनपुर, जिला पलवल, आरोपी सतपाल, कर्मचारी कार्यालय खजाना अधिकारी, होडल, जिला पलवल व आरोपी शमशेर सिंह, सेवानिवृत, अनुभाग अधिकारी कार्यालय निदेशक, विकास एंव पंचायत विभाग, हरियाणा को पहले ही गिरफतार किया जा चुका है। उपरोक्त तीनो आरोपी अभी पुलिस रिमांड पर है।

    उपरोक्त सभी गिरफतार आरोपियों से सरकार की गबन की गई राशी के सम्बन्ध में   बरामदगी बारे व इस प्रकरण में किसी सरकारी अधिकारी/कर्मचारी व अन्य प्राईवेट व्यक्ति की संलिप्पता व्यक्तियों बारे पूछताछ की जा रही है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National