फतेहाबाद : ढाणी SBI ब्रांच में चोरी का प्रयास; कर्मचारी के जागने पर भाग खड़ा हुआ चोर
हरियाणा में फतेहाबाद के भूना में ढाणी सांचला में बुधवार देर रात को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा के ताले तोड़कर चोरी का प्रयास किया गया, लेकिन आवाज सुनकर जिओ कंपनी के टावर पर लगा कर्मचारी राहुल जाग गया। उसने शोर मचाया तो चोर भाग गया।
इसके बाद बैंक के ताले टूटे होने की सूचना राहुल ने डायल 112 पर दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और इस बारे में एसएचओ को अवगत करवाया। थाना अध्यक्ष प्रदीप कुमार व सहायक एसएचओ पवन कुमार के नेतृत्व में टीम ने मौके पर पहुंचकर संबंधित पहलुओं की जांच की और बैंक प्रबंधक व अन्य कर्मचारियों को इस बारे में अवगत करवाया। बैंक मैनेजर धर्मबीर सिंह की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
पुलिस के अनुसार बुधवार देर रात को चोर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा के मुख्य गेट के शटर पर लगे ताले तोड़ रहे थे। लोहे की ग्रिल पर दो ताले लगे हुए थे, जिनमें से चाेर ने एक ताला तोड़ दिया था। ताले तोड़ने की आवाज सुनकर टावर कंपनी में कार्यरत कर्मचारी राहुल की आंख खुल गई। राहुल ने उठकर बैंक की तरफ देखा तो चोर ग्रिल पर लगा हुआ ताला तोड़ने की कोशिश कर रहा था।
इस पर कर्मचारी राहुल ने जोर से चोरी होने की आवाज लगाई तो चोर मौके से भाग गया। इसी बीच कुछ ग्रामीण भी मौके पर आ गए। इसके बाद डायल 112 पर इस बारे में सूचना दी गई। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार व सहायक प्रभारी पवन कुमार मौके पर पहुंचे और जांच की।