रेवाड़ी : दूषित पानी की समस्या को लेकर DC से मिलने पहुंचे बाबा बालकनाथ

  1. Home
  2. HARYANA

रेवाड़ी : दूषित पानी की समस्या को लेकर DC से मिलने पहुंचे बाबा बालकनाथ

rewari


हरियाणा में भिवाड़ी और धारूहेड़ा क्षेत्र में दूषित पानी की समस्या के स्थायी समाधान को लेकर बुधवार को राजस्थान के तिजारा से विधायक बाबा बालकनाथ ने उपायुक्त अभिषेक मीणा से मुलाकात की। उनके साथ इस मुद्दे पर चर्चा की।
इस मौके पर विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे। इस दौरान दूषित पानी की समस्या के समाधान की दिशा में तैयार प्रस्तावों पर विस्तार से बातचीत की गई। उपायुक्त अभिषेक मीणा ने बाबा बालक नाथ को धारूहेड़ा में राजस्थान से आ रहे पानी की समस्या और मसानी बैराज में राजस्थान से आए पानी की समस्या को लेकर समाधान के विकल्पों को रखा।
क्षेत्र में 2 एकड़ में बूस्टिंग स्टेशन बनाकर पानी निकालने तथा मसानी बैराज के पानी को ट्रीट करके झील का रूप देने सहित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई।
विधायक बाबा बालकनाथ ने कहा कि भिवाड़ी क्षेत्र के बरसाती पानी को पंपिंग सेट से साहबी नदी में डालकर धारूहेड़ा आने से रोकने की कार्ययोजना है। इसके अलावा ड्रेनेज के इस्तेमाल से पानी को निकालना भी प्राथमिकता पर है।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National