हरियाणा : ITI वालो के लिए बुरी खबर; अब नहीं कर पाएंगे फ्री में बस सफर

हरियाणा में ITI वालो के बुरी खबर है और ITI के करीब 40 हजार विद्यार्थियों को बड़ा झटका लगा है। सरकार ने ITI छात्रों के लिए मुफ्त बस सेवा बंद करने का निर्णय लिया है। सरकार का यह फैसला प्रदेश की 380 राजकीय और निजी ITI में नैशनल काउंसिल फोर वोकेशनल ट्रेनिंग ट्रेड (NCVT)में प्रशिक्षण ले रहे युवाओं पर लागू हुआ है।
सरकार ने स्कूलों और कॉलेजों में पढ़ने वाले सभी छात्र-छात्राओं के लिए निशुल्क बस पास की सुविधा दी थी। अब आईटीआई में एनसीवीटी के तहत आने वाली सभी ट्रेड में प्रशिक्षण लेने वाले प्रशिक्षुओं के लिए यह सुविधा बंद कर दी गई है।
अधिकारियों के अनुसार NCVT केंद्र सरकार के तहत आता है, जबकि SCVT राज्य सरकार के अधीन है। इसलिए सिर्फ SCVT विद्यार्थियों को ही राज्य सरकार की मुफ्त बस सेवा का लाभ मिल सकेगा।