सवा लाख मंत्रोच्चारण के साथ "महारुद्र यज्ञ" का समापन्न

चार दिवसीय "महारुद्र यज्ञ" का तीसरा दिन
सवा लाख मंत्रोच्चारण के साथ "महारुद्र यज्ञ" का समापन्न होगा कल, पूर्ण आहुति एवं भण्डारे का होगा आयोजन
भण्डारे में प्रसाद ग्रहण करने के लिये विधायक भाई बलराज कुंडू ने सभी को किया सादर आमंत्रित
महम, 23 नवम्बर : जनसेवक मंच संयोजक एवं महम विधायक भाई 'बलराज कुंडू' द्वारा प्रदेश कल्याणार्थ एवं आम जनमानस की सुख-समृद्धि व शांति के लिए कराए जा रहे चार दिवसीय "महारुद्र यज्ञ" का आज तीसरा दिन था। सवा लाख मंत्रोच्चारण के साथ चल रहे इस यज्ञ में विद्वान पंडितों के मँत्रोचारण के बीच बलराज कुंडू ने अपनी पत्नी परमजीत कुंडू के साथ सामुहिक आहुतियां डाली और लोगों की सुख-समृद्धि की कामना की । इस अवसर पर बलराज कुंडू को उनके गुरुजी श्री श्री 1008 स्वामी कालिदास जी महाराज, बाबा कर्ण पूरी जी महाराज एवं बाबा बाग नाथ जी ने आशीर्वाद दिया और हवन में आहुतियां डाली । महम हल्के के गावों से सैकड़ों की संख्या में आए लोगों ने भी आहुति डाली और श्री कुंडू ने बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया |
कल महायज्ञ के समापन के अवसर पर पूर्णाहुति एवं भण्डारे का आयोजन होगा।
जनसेवक मंच संयोजक एवं महम विधायक भाई बलराज कुंडू ने भण्डारे में प्रसाद ग्रहण करने के लिये सभी को सादर आमंत्रित किया है |