पलवल : अवैध कॉलोनी निर्माण पर रोक; 17 एकड़ की अवैध कॉलोनी तोड़ी

  1. Home
  2. HARYANA

पलवल : अवैध कॉलोनी निर्माण पर रोक; 17 एकड़ की अवैध कॉलोनी तोड़ी

palwal


हरियाणा के पलवल जिले में अवैध कॉलोनियां पनपने लगी हैं। प्रॉपर्टी डीलरों द्वारा शहर ही नहीं, अब तो गांवों में भी अवैध कॉलोनियां काटनी शुरू कर दी गई है। जिसमें आम लोगों को लालच देकर प्लाट काटकर बेचे जा रहे हैं। हालांकि इस मामले में जानकारी मिलते ही नगर योजनाकार विभाग ने मौके पर पहुंचकर 17 एकड़ में अवैध रूप से काटी जा रही तीन कॉलोनी में तोड़फोड़ की।
जिला योजनाकार नरेंद्र नैन ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी कि सोलडा गांव में 17 एकड़ कृषि योग्य भूमि पर अवैध रूप से कुछ प्रॉपर्टी डीलर कॉलोनियां विकसित कर रहे हैं। जिनमें गलत तरीके से लोगों को सस्ते प्लाट का लालच देकर प्लाट बेचे जा रहे हैं। सूचना मिलते ही नगर योजनाकार अधिकारी नरेंद्र नैन ने पुलिस और अपनी टीम को लेकर मौके पर पहुंच गए। वहां 500 मीटर रोड नेटवर्क, 15-20 डीपीसी व 1200 मीटर चारदिवारी को तोड़ा गया है।
उनके अनुसार इन तीनों कॉलोनियों को काटने वाले प्रॉपर्टी डीलरों के खिलाफ नियंत्रित क्षेत्र अधिनियम 163 के तहत कार्रवाई की जाएगी। तोड़फोड़ के दौरान ड्यूटी मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल मौजूद था। उन्होंने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि इन अवैध कॉलोनियां में प्लाट न खरीदें, क्योंकि यह कॉलोनियां अवैध हैं तथा इनके पास कोई लाइसेंस नहीं हैं और न ही यहां रजिस्ट्री हो सकती हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National