हरियाणा में वंदे भारत ट्रेन से हुआ बड़ा हादसा

हरियाणा के करनाल के थाना तरावडी से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां दोडुआं गांव के पास रेल हादसे के दौरान एक महिला की मौत हो गई। वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आने से 72 वर्षीय महिला की मौत हो गई। लोको पायलट की सूचना पर रेल पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
आसपास के कुछ ग्रामीणों ने देखा कि खून से लथपथ एक महिला पड़ी है। ग्रामीणों से मिली जानकारी के बाद परिजन भी मौके पर पहुंच गए। बताया जा रहा है कि हादसे की शिकार महिला का नाम रेखा नाम है। वहीं परिजनों ने बताया कि महिला की दिमागी हालत बीते 1 साल से खराब थी।
वहीं महिला की मौत हादसा है या कुछ और अभी यह जांच का विषय है। स्थानीय लोगों ने बताया कि आज महिला पास ही गुरुद्वारे में लंगर खाने पहुंची थी. उसके बाद वो रेलवे ट्रैक की तरफ आ गई, जिसके बाद यह हादसा हो गया।