गोहाना मंडी में किसानों के साथ बड़ा घोटाला, दो कर्मचारियों पर गिरी गाज, देखिए

गोहाना में गेहूं की खरीद प्रक्रिया में लाखों के घोटाले में बड़ा एक्शन हुआ है। यहां पर दो कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। जहां तौल और मॉइस्चर की मात्रा में गड़बड़ी कर अनाज में हेराफेरी की जा रही थी।
बता दें कि मौके पर एसीएस आनंद मोहन के निर्देश पर गोहाना की एसडीएम अंजलि ने सख्त कार्रवाई करते हुए हैफेड के गोदाम में तैनात एएफआई (AFI) बादल को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं। वहीं रामगढ़ में स्टोरकीपर के अतिरिक्त पद पर तैनात जयप्रकाश को हटाकर माहरा में ट्रांसफर कर दिया गया है।
बता दें कि गोहाना की अनाज मंडी से आढ़तियों के गेहूं की तौल के बाद गेहूं के बैग्स को लिफ्टिंग कर रामगढ़ स्थित हैफेड के गोदाम में भेजा जाता है। वहां पर AFI बादल और एफआई (FI) जयप्रकाश की ड्यूटी थी। 13 अप्रैल को हुई जांच में तौल में भारी गड़बड़ी पकड़ी गई थी, जहां एक गाड़ी में करीब डेढ़ क्विंटल गेहूं यानि तीन बैग कम पाया गया। वहीं मॉइस्चर के नाम पर आढ़तियों से कटौती या पैसे की मांग की जाती थी। जिसको लेकर शुक्रवार को एसीएस आनंद मोहन ने मौके पर बादल को सस्पेंड कर एफआईआर दर्ज करवाने के डीएम हैफेड कोआदेश जारी किए थे।