रोहतक से भाजपा का बदला ठिकाना, नया कार्यालय आज होगा यहां शिफ्ट

हरियाणा में आज से BJP कार्यालय का पता बदल जाएगा। बीजेपी के रोहतक कार्यालय को शिफ्ट किया जा रहा है। आज से बीजेपी का नया दरफ्तर पंचकूला में होगा। थोड़ी देर में सीएम नायब सिंह सैनी, बीजेपी अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली समेत अन्य शीर्ष नेताओं की मौजूदगी में हवन पूजन किया जाएगा और बीजेपी के नए कार्यालय का शुभारंभ होगा।
दरअसल, बीजेपी की राजनीति अब पंचकूला के पंचकमल से चलेगी। राम नवमी के दिन बीजेपी अपने कार्यालय का शुभारंभ करने जा रही है। पंचकूला स्थित पंचकमल दफ्तर को मुख्यालय के तौर पर ही डिजाइन किया गया था।
चंडीगढ़ के नजदीक होने की वजह से पार्टी कार्यालय की उपयोगिता ज्यादा होगी। सीए नायब सिंह सैनी और अन्य मंत्रियों के लिए भी पंचकूला आना ज्यादा आसान हो जाएगा। अब उन्हें रोहतक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।