फतेहाबाद : अनाज मंडी में किसान की जेब में रखे पोटाश पाउडर से हुआ ब्लास्ट; मचा हड़कंप

  1. Home
  2. HARYANA

फतेहाबाद : अनाज मंडी में किसान की जेब में रखे पोटाश पाउडर से हुआ ब्लास्ट; मचा हड़कंप

fatehabad


हरियाणा के फतेहाबाद की अनाज मंडी में गुरुवार दोपहर एक व्यक्ति की जेब में रखा पोटाश पाउडर फट गया. जोरदार धमाके से हड़कंप मच गया. हलाकि व्यक्ति की जान बच गई, लेकिन वह बुरी तरह जल गया और उसके कपड़े भी फट गए. उसे तुरंत नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं,  उसके साथ बैठे एक युवक को भी हल्की फुल्की चोट लगी, जिसे निजी अस्पताल में ले जाया गया.
जानकारी के अनुसार राजस्थान के धांसल क्षेत्र का रहने वाला बुजुर्ग घासी राम सुबह फतेहाबाद अनाज मंडी में फसल बेचने आया हुआ था. मंडी में खाली समय में उसने पास से ही लोहे की पोटाश (धमाका करने वाला यंत्र) और कैमिकल गंधक और पोटाश खरीद ली. घासी राम ने बताया कि उसने कैमिकल चेक करने दोनों कैमिकल मिक्स करके प्लास्टिक की शीशी में डाल ली और एक धमाका करके देखा. सही होने पर उसने शीशी जेब में डाल ली. दोपहर को वह एक रेहड़े पर लेटा हुआ था कि अचानक उसके जेब में जोरदार धमाका हुआय धमाका काफी तेज था, जिसे सुनकर आसपास के लोग वहां इकट्ठे हो गए और किसी को पता नहीं चला कि क्या हुआ और घासी राम की जेब में पड़ी पोटाश-गंधक की शीशी फट चुकी थी.
इस कारण उसके कपड़े फट गए और जेब में रखा मोबाइल भी टूट गया और उसके पेट, हाथ और पैर के आसपास का हिस्सा जल गया. उसके पास रेहड़े पर एक अन्य युवक भी बैठा था. धमाके से उसके पीठ पर हल्की फुल्की चोट लगी. घटना सीसीटीवी में भी कैद हुई है और एकदम धमाके के बाद मौके पर भीड़ जुट गई. किसान घासी राम ने बताया कि शीशी फटने से उसके पेट के पास का हिस्सा झुलस गया.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National