झज्जर : पैदल जा रहे दृष्टिहीन युवकों को बाइक ने मारी टक्कर; बाइक सवार फरार

  1. Home
  2. HARYANA

झज्जर : पैदल जा रहे दृष्टिहीन युवकों को बाइक ने मारी टक्कर; बाइक सवार फरार

jhajjar


हरियाणा के झज्जर में पैदल जा रहे दृष्टिहीनों को एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने टक्कर मार दी। इस हादसे में चार युवकों को चोट आई है। इन सभी को एम्बुलेंस के जरिए नागरिक अस्पताल लाया गया।
यहां एक नेत्रहीन की गंभीर हालत को देखते हुए उसे स्थानीय चिकित्सकों ने रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। तीन का झज्जर नागरिक अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। इस मामले की शिकायित स्थानीय चिकित्कसों द्वारा पुलिस के पास भी भेजी गई है। 
जानकारी के अनुसार बीती देर शाम एक खाटूश्याम संस्था से सेवाभाव उपरान्त चार दृष्टिहीन युवक अमन, रकेश भारती, अदलम, प्यारेलाल द्विवेदी पैदल दिल्लीगेट चौक की तरफ सिलानीगेट रास्ते से जा रहे थे। उसी दौरान एक तेज रफ्तार बाइक सवार आया और उसने इन चारों को अपनी बाइक की चपेट में ले लिया।
बाइक की रफ्तार इतनी तेज थी कि सभी बुरी तरह जख्मी हो गए। हादसे के बाद जहां आरोपी बाइक सवार मौके से फरार हो गया वहीं इन सभी नेत्रहीन को गंभीर हालत में नागरिक अस्पताल लाया गया। यहां एक की हालत गंभीर होने के कारण उसे पीजीआई रेफर किया गया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई है। उधर पता यह भी चला है कि हादसे के दौरान एक नेत्रहीन का मोबाईल भी गिर गया। जिसका पता नहीं चल पाया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National