हरियाणा में जगाधरी के खंड शिक्षा अधिकारी सस्पेंड, जानिए बड़ी वजह

विधानसभा चुनाव आचार संहिता के दौरान ड्यूटी पर राजनीतिक दल के चुनावी कार्यक्रम में शामिल होने के मामले में जगाधरी के खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) करनैल सिंह संधावा को निलंबित कर दिया गया है। निदेशालय ने आचार संहिता के मामले में कड़ा संज्ञान लेते हुए यह कार्रवाई की है। आदेश का पत्र जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय को भेज दिया गया है।
सस्पेंशन के दौरान बीईओ संधावा शिक्षा विभाग के जिला मुख्यालय में बैठेंगे। वे मुख्यालय की अनुमति के कार्यालय नहीं छोड़ सकेंगे।
जिला शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि उनके कार्यालय में निलंबन संबंधी आदेश भेज दिए गए हैं। संधावा डीईओ कार्यालय में रहेंगे। प्रत्येक कार्य दिवस में बीईओ को जिला शिक्षा सदन कार्यालय में बैठना जरूरी होगा।
बता दें खंड शिक्षा अधिकारी पर ड्यूटी के दौरान आचार संहिता में राजनीतिक दल के चुनावी कार्यक्रम में भाग लेना का आरोप है। जिस पर निदेशालय ने कड़ा संज्ञान लिया है। इससे पहले संधावा की पत्नी का नाम मेयर प्रत्याशी के रूप में उछला था ।