फरीदाबाद में सचिवालय में मिली बम की धमकी, DC को मिली मेल में लिखा, अल्लाह हू अकबर

हरियाणा में फरीदाबाद के लघु सचिवालय में बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। यहां DC को एक Email मिलती है जिसमें सचिवालय को उड़ाने की धमकी दी जाती है।
जिसमें धमकी के साथ 'अल्लाह हू अकबर' लिखा था। जिसके बात फरीदाबाद समेत सारी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं। पूरा लघु सचिवालय खाली करा कर सील कर दिया गया है।
फरीदाबाद के DC विक्रम सिंह यादव ने कहा कि लघु सचिवालय के सभी कमरों की जांच कराई जा रही है। अभी तक कोई संदिग्ध सामान नहीं मिला है। धमकी देने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इसके अलावा लघु सचिवालय की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है। डीसी ने लोगों से भी अपील की कि संदिग्ध गतिविधि या सामान होने पर पुलिस को सूचित करें।