डेक चलाने को लेकर हुआ झगड़ा , युवक पर हुआ ताबतोड़ हमला
सिरसा के एक युवक ने पुलिस कार्रवाई से खफा होकर इंसाफ नहीं मिलने की सूरत में फांसी लगाकर आतम हत्या कर ली है। मृतक युवक सिरसा के थेहड़ मोहल्ले का रहने वाला था। मृतक की उम्र करीब 32 वर्ष बताई गई है। फ़िलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर सिरसा के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही मृतक के परिजनों ने सिरसा पुलिस के अधिकारियों से उचित समय पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने को लेकर खूब खरी खोटी सुनाई। मृतक के परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि किसी बात को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया था जिसमें विकेश सोनी को काफी चोटें लगी थी जिसकी शिकायत लेकर विकेश सोनी अधमरी हालत में ही अपने परिजनों संग सब्जी मंडी चौकी पहुंचे लेकिन सब्जी मंडी पुलिस ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। पुलिस की कार्रवाई नहीं होने से खफा विकेश सोनी ने अपने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस मामले में पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करने से नाराज आज परिजनों ने सिरसा के नागरिक अस्पताल में ही पुलिस अधिकारियों को खूब खरी खोटी सुनाई और जल्द से जल्द आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गुहार भी लगाई है। मामले की गंभीरता को देख सिरसा के डीएसपी सुभाष चंद्र मौके पर घटनास्थल पहुंचे और मृतक के परिजनों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया जिसके बाद मृतक के परिजन शव के पोस्टमार्टम के लिए सहमत हुए। इस मामले में पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।