सोनीपत में जिंदा जला व्यापारी, अल्ट्रोज कार में अचानक लगी आग, कार में बैठा था व्यापारी

  1. Home
  2. HARYANA

सोनीपत में जिंदा जला व्यापारी, अल्ट्रोज कार में अचानक लगी आग, कार में बैठा था व्यापारी

Sonipat


सोनीपत में बीती रात को एक कार में आग लगने से इसमें सवार एक कपड़ा व्यापारी की जिंदा जल कर मौत हो गई। हादसा खरखौदा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-334बी पर हुआ। व्यापारी रोहतक से अपनी कार में दिल्ली लौट रहा था। कार को धू-धूकर जलती देख मौके पर भीड़ लग गई। लोग कार को जलते हुए देखते रहे, लेकिन पास जा कर इसमें फंसे व्यक्ति को बचाने की हिम्मत नहीं जुटा सके। कार में आग के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है। छानबीन जारी है।

जानकारी के अनुसार दिल्ली के रोहिणी निवासी दीपक की दिल्ली के कुतुबगढ़ में मामा-भांजा के नाम से कपड़ों की गारमेंट्स की दुकान है। वह मंगलवार को किसी काम से रोहतक गए थे। देर शाम को वे अपनी अल्ट्रोज कार से दिल्ली लौट रहे थे। गांव रोहणा के पास उनकी टाटा अल्ट्रोज कार में अचानक से आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि कार पूरी तरह जल गई।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National