चरखी दादरी : निर्दलीय कैंडिडेट की गाड़ी को घेर की मारपीट, मामला दर्ज

  1. Home
  2. HARYANA

चरखी दादरी : निर्दलीय कैंडिडेट की गाड़ी को घेर की मारपीट, मामला दर्ज

dadri


दादरी हलके से निर्दलीय कैंडिडेट अजीत फोगाट की गाड़ी को घेरकर रुकवाने और फिर मारपीट करने का का मामला सामने आया है। घटनाक्रम के बाद देर रात ही प्रत्याशी सदर थाने पहुंचा और लिखित शिकायत दी। 
प्रत्याशी के अनुसार रासीवास के ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर उनका बचाव किया वरना आरोपी कुछ भी कर सकते थे। अजीत फोगाट पिछले 23 सालों से कांग्रेस से जुड़े रहे और इस बार टिकट कटने पर उन्होंने निर्दलीय नामांकन किया है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार रात वो अपने किसी परिचित से मिलने छपार गांव गए थे। रात करीब साढ़े 12 बजे जब वो वापस दादरी आ रहे थे तो कुछ लोगों ने पांच-छह गाड़ियों से उनका पीछा शुरू कर दिया। छपार से निकलने के बाद उनकी गाड़ी को घेरकर रुकवाया गया।
अजीत फोगाट के अनुसार गाड़ियों में सवार असामाजिक तत्व नीचे उतरे और उनकी गाड़ी के पास पहुंच गए। इसके बाद उन्हें गाड़ी से नीचे उतारकर मारपीट का प्रयास किया गया। उसी दौरान रासीवास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने बीच-बचाव किया। इसके बाद फोगाट अपनी गाड़ी में सवार होकर सीधे दादरी सदर थाने पहुंचे और जानलेवा हमले का आरोप लगाकर पुलिस को शिकायत सौंपी।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National