पानीपत : डेंगू के साथ चिकनगुनिया भी दे रहा दस्तक; डेंगू मरीजों की संख्या पहुंची 291 पर

डॉक्टरों के अनुसार दिसंबर के दूसरे सप्ताह तक डेंगू का प्रकोप जारी रह सकता है। वहीं दूसरी ओर शहर वायरल की चपेट में है। स्वास्थ्य केंद्रों में मरीजों की भीड़ जुट रही है। जिला नागरिक अस्पताल में वायरल के रोगियों की ओपीडी के लिए चार डॉक्टरों की टीम की ड्यूटी लगाई गई है।
शुक्रवार को जिला नागरिक अस्पताल में मंगलवार को 1680 ओपीडी हुई। मौसमी बीमारी के कारण ओपीडी एकाएक बढ़ी है। इनमें से 25-30 प्रतिशत ओपीडी खांसी, बुखार, जुकाम व शरीर में थकान के मरीजों की हो रही है।
जिले के लगभग 150 निजी अस्पतालों में वायरल रोगियों की ओपीडी नौ हजार से अधिक है। स्वास्थ्य विभाग की टीमें पूरे जिले में एंटी लार्वा एक्टिविटी चला रही है। नगर निगम की टीमें भी सभी 26 वार्डों में फॉगिंग कर रही है। अब खाली प्लॉटों में जमा पानी में काला तेल डाला जा रहा है, हालांकि जिला पंचायती राज विभाग भी जहां डेंगू का केस मिल रहा है वहां फॉगिंग कर रहा है।
एक जनवरी से अब तक 3:12 घरों तक स्वास्थ्य विभाग की टीमें पहुंची। यहां लगभग 11 हजार जगहों पर लार्वा मिला। जिन्हें स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने नष्ट किया और इन परिवारों को नोटिस जारी किए हैं। सबसे अधिक लार्वा प्लॉटों में जमा पानी में मिल रहा है।