रोहतक : व्यापारी और पुलिस के बीच हुई झड़प; बाहर रखे सामान हटवाने पर विवाद

  1. Home
  2. HARYANA

रोहतक : व्यापारी और पुलिस के बीच हुई झड़प; बाहर रखे सामान हटवाने पर विवाद

rohtak


हरियाणा के रोहतक में आज सुबह रेलवे रोड स्थित भिवानी स्टैंड पर दुकानों के बाहर सामान रखने को लेकर पुलिस और व्यापारी आमने-सामने हो गए। जिसके बाद व्यापारी बीच सड़क पर धरने पर बैठ गए। व्यापारी रोड जाम कर पुलिस और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।
पुलिस दुकानों के बाहर रखे सामान को हटाने के लिए पहुंची थी। वहीं व्यापारियों का कहना है कि त्योहार के सीजन में उनका व्यापार जानबूझकर प्रभावित किया जा रहा है। उनकी मांग है कि त्योहार पर उन्हें इस तरह तंग न किया जाए।
दिवाली के 4 दिन बचे हैं। लोग खरीदारी करने के लिए बाजार में आ रहे हैं। दुकानों के बाहर रखे सामान की वजह से जाम की स्थिति बन जाती है। इसके चलते पुलिस ने दुकानों के बाहर रखे सामान व फड़ियों को हटाने के निर्देश दिए और खिलाफ कार्रवाई की बात भी की। इसी के तहत पुलिस की टीम भिवानी स्टैंड पर पहुंची। जब दुकानों के बाहर रखे सामान को हटाया तो व्यापारियों ने इसका विरोध किया।
व्यापारियों का कहना है कि त्योहारी सीजन है। इस सीजन में ही व्यापार अहम होता है। लोगों को आकर्षित करने के लिए सामान बाहर रखा जाता है और फड़ी लगाई जाती है। ऐसे में पुलिसवाले आकर उन्हें तंग कर रहे हैं। दिवाली को देखते हुए पुलिस को व्यापारियों को तंग नहीं करना चाहिए, ताकि वह ठीक ढंग से व्यापार कर पाएं।
पुलिस ने रेलवे रोड, किला रोड, शोरी क्लॉथ मार्केट व मॉडल टाउन को व्हीकल फ्री जोन बनाया है। इसके लिए झज्जर रोड टी पॉइंट से कच्चा बेरी रोड वाया भिवानी स्टैंड, दुर्गा भवन मंदिर तक की सड़क को वाहन फ्री जोन बनाया गया है। इसके लिए 11 स्थानों को चिह्नित कर नाकाबंदी की है। सुबह 11 बजे से रात 11 बजे तक वाहनों को अंदर नहीं जाने दिया जाएगा।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National