जींद: बस और बाइक के बीच हुई भिड़ंत, बाइक सवार दो दोस्तों की मौत
K9 MEDIA
कलौदा और नहरे गांव के बीच एक बाइक को बस ने टक्कर मारने का दर्दनाक हादसा सामने आया है। हादसे में गांव अमरगढ़ निवासी 25 वर्षीय अमन और 24 वर्षीय जसमेर घायल हो गए। दोनों को नागरिक अस्पताल नरवाना में दाखिल करवाया गया, जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया। परिजन दोनों को लेकर हिसार के एक निजी अस्पताल चले गए।जहाँ उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने अमन के पिता की शिकायत पर बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पिता को लेने गया था बस ने मारी टक्कर
पुलिस को दी शिकायत में गांव अमरगढ़ निवासी सतपाल ने कहा कि वह रविवार को कलौदा गांव में किसी कार्य से गया हुआ था| दोपहर को लगभग 2 बजे उनके बेटे अमन का फोन आया कि वह उसे लेने के लिए आ रहा है। सतपाल ने कहा कि वह भी अपने बेटे के आने के इंतजार में कलौदा गांव से पैदल निकल लिया। जब वह नहरे गांव के आसपास पहुंचा तो सामने से उसे उनका बेटा अमन तथा उसका दोस्त जसमेर बाइक पर आते हुए दिखाई दिए। सतपाल ने कहा कि उसी समय एक बस उनके पास से गुजरी और बेटे की बाइक को टक्कर मार दी।बस चालक डूमरखा खुर्द निवासी साहब राम ने बस रोक ली और दोनों को बस में लेकर नागरिक अस्पताल नरवाना पहुंचाया।जहां से उन्हें हिसार के एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई|