हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ0 अरविंद शर्मा 25 नवंबर को करेंगे शुगर मिल सोनीपत के पिराई सत्र का शुभारंभ
उपायुक्त एवं शुगर मिल्स सोनीपत के अध्यक्ष डॉ० मनोज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ0 अरविंद शर्मा 25 नवंबर को प्रात: 10 बजे चीनी मिल, सोनीपत के पिराई सत्र 2024-25 का बतौर मुख्यातिथि शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम में विशिष्टï अतिथि के तौर पर सोनीपत से विधायक निखिल मदान, राई से विधायक कृष्णा गहलावत, खरखौदा से विधायक पवन खरखौदा तथा गन्नौर से विधायक देवेन्द्र काद्यान मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि पिराई सत्र की अवधि में मिल में पहुंचने वाले सारे गन्ने की पिराई की जाएगी। उन्होंने विश्वास जताया कि क्षेत्र के किसी भी किसान का गन्ना खेत में नहीं रहेगा।